कवर्धा: कवर्धा जिले मे अपराध को रोकने पुलिस ने रणनीति बनाई है.अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस पकड़कर कार्रवाई कर रही है. जिले में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कवर्धा जिले में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. चोरी, लूट अपहरण, बलात्कार, हत्या जैसी गंभीर वारदात आम हो गई है. अपराधों को रोकने कवर्धा जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बैठक कर सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है. एसपी ने अपराध करने वालों पर तत्काल कारवाई करने और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर खास नजर रखने की हिदायत दी है.
पढ़ें- राजधानी में नहीं थम रहा अपराध, डीडी नगर में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
शहर में रात के वक्त बेवजह घूमने वाले और सुनसान इलाकों में बैठे रहने वाले युवाओं पर कारवाई के आदेश के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने नशा करने और नशीला समान बेचने वालों पर कारवाई करते हुऐ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पान ठेला संचालक है जिसने हुक्का बेचना स्वीकार किया है. एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया की जिले मे इन दिनों से हो रहे अपराध को रोकने सभी थाना क्षेत्र के पुलिस को अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ नशा करने वाले व्यक्ति पर कारवाई करने कहा गया है. हाल में ही हुए अपराधों में नशा करने वाले युवा ही सामने आए है.