कवर्धा : जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. कोविड केयर अस्पताल में तीनों महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने महिलाओं का प्रसव कराने वाली टीम की सराहना की है. फिलहाल नर्सें ही तीनों बच्चों की देखभाल कर रही हैं.
तीनों बच्चे स्वस्थ
कोविड अस्पताल में शुक्रवार और शनिवार को 3 गर्भवती महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है. तीनों ही बच्चे स्वस्थ हैं. बच्चों की देखभाल हास्पिटल की नर्स कर रहीं हैं.
कब हुआ बच्चों का जन्म?
कवर्धा जिले के लोहारा और पंडरिया ब्लॉक के तीन कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को कवर्धा कोविड सेंटर लाया गया था. तीनों महिला गर्भवती थीं इसलिए उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया. एक महिला ने शुक्रवार रात को अपने बच्चे को जन्म दिया. 2 महिलाओं ने शनिवार की शाम बच्चों को जन्म दिया.
बच्चों को मां से अलग दूसरे वार्ड में रखा गया
प्रसव के बाद डॉक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर जिला अस्पताल के ICU वार्ड में रखा है. डॉक्टर के अनुसार बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं. बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उनकी मां से दूर रखा गया है. जैसे ही महिलाएं स्वस्थ होंगी, बच्चों को उन्हें सौंप दिया जाएगा.