जगदलपुर : साल वनों का द्वीप कहे जाने वाले बस्तर में लगातार सागौन की लकड़ी की तस्करी का खेल जारी है. बस्तर का हरा सोना कहे जाने वाले सागौन की लकड़ियों की बस्तर से बाहर भारी डिमांड है, जिसके चलते तस्कर लगातार सागौन लकड़ियों को पार करने की फिराक में रहते हैं.
देर रात इस इमारती लकड़ी की तस्करी की सूचना RPF पुलिस को लगी जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, किरंदुल से विशाखापट्नम तक लौह अयस्क लेकर रात में चलने वाली मालगाड़ी की एक बोगी में तस्कर सागौन लकड़ी की तस्करी करने के फिराक में थे, लेकिन मुखबिर से सूचना पर RPF ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग की. इस दौरान सागौन के 22 नग चिरान जब्त किया. जब्त लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है.
पढ़ें - दंतेवाड़ा : चिटफंड में फंसे निवेशकों के पैसे, 3 कंपनियों के खिलाफ अपराध दर्ज
तस्कर गिरोह मौके से फरार
हालांकि RPF को देखते हुए तस्कर गिरोह मौके से फरार हो गए. RPF के बस्तर प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी लकड़ी तस्कर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन से लकड़ी की तस्करी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इस वजह से RPF को पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी ट्रेन के चेकिंग के लिए सचेत रहने को कहा गया है. फिलहाल जब्त सागौन की लकड़ियों को जगदलपुर वन विभाग को सुपूर्द कर दिया गया है.