जगदलपुर: आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने दोनों ही फरार महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की गिरफ्तारी दरभा इलाके में मौजूद एक घर से हुई है.
दरअसल, एक महीने पहले बलदेव स्टेट में दो महिलाओं ने तोंगपाल से लाई गई एक नाबालिग आदिवासी लड़की को घर में काम पर रखा था. इसके बाद नाबालिग को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही उसके साथ मारपीट की थी. लड़की किसी तरह मालकिन के घर से भागने में सफल हुई थी और अपने पिता को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी थी. इस घटना की आदिवासी समाज ने कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
वॉरियर्स की मेहनत ने बस्तर को रखा कोरोना मुक्त: रेखचंद जैन
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दरभा इलाके में एक मकान से दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.