जगदलपुर: बोधघाट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है. यहां शराब दुकान को अज्ञात चोरों ने आधी रात को निशाना (Lakhs stolen in Jagdalpur liquor shop) बनाया है. चोरों ने गीदम रोड स्थित देशी विदेशी शराब दुकान से 10 लाख रुपये की चोरी का घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बढ़ सकता है नकद राशि का आंकड़ा : जानकारी के मुताबिक चोरी हुए नकद राशि का आंकड़ा बढ़ सकता है. फिलहाल बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें सभी थाना प्रभारी के साथ फॉरेंसिक टीम और साइबर के साथ डॉग स्क्वायड को लेकर आसपास के इलाकों की छानबीन की जा रही है. आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: horrific Road Accident in Korba: कोरबा में तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई, 7 की मौत
बोधघाट थाना प्रभारी क्या बोले: बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि चोरों ने गीदम रोड स्थित सरकारी शराब दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने शराब दुकान का शटर में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी चोरों को पहले से ही थी. इसलिए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी पार कर दिया है.