ETV Bharat / city

कांकेर के नरहरपुर में हाथियों का उत्पात - Terror of elephants in Kanker Narharpur

कांकेर जिले में एक बार फिर हाथियों ने दस्तक (Elephants terror in Kanker) दी है. हाथियों ने ग्रामीणों के घर और खेत को नुकसान पहुंचाया है.

Elephants knock in Kanker
कांकेर के नरहरपुर में हाथियों का उत्पात
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 3:32 PM IST

कांकेर : जिले के नरहरपुर ब्लॉक में फिर एक बार हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है. नरहरपुर ब्लॉक अंतर्गत 12 किमी दूर मारवाड़ी गांव में 22 हाथियों का दल ने गांव के कच्चे मकानों को तोड़ (Elephants riot in Marwari village) दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगे बोरवेल पाइप को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. अभी भी हाथियों का दल 12 किमी दूर जंगल में मौजूद है.

हाथी मचा रहे तबाही : बता दें कि हाथियों के दल ने वनांचल इलाके में बसे ग्रामीणों के मकानों में तबाही (Terror of elephants in Kanker Narharpur) मचाई है. ग्रामीणों को अब हाथियों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही .इसकी बड़ी वजह वनकर्मियों के हड़ताल को माना जा रहा है. पहले वनकर्मी अपने बीट में मौजूद हाथी दल की जानकारी गांवों तक पहुंचा दिया करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. हाथियों की जानकारी नहीं होने से अब ग्रामीण खतरे के बीच रहने को मजबूर हैं. वहीं हाथियों का लोकेशन नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों के घर और खेत अब खतरे में हैं.

ये भी पढ़े- कांकेर में घुसा चंदा हाथी का दल, धमतरी की सीमा में मौजूद हैं ग्रुप के दूसरे हाथी

वन अधिकारियों ने की अपील : वन अधिकारियों ने लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाए. शाम होने से पहले ही घर में लौट आए. अगर कहीं पर हाथी दिखाई देता है तो तत्काल ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें. ताकि हाथी को दूसरी जगह भगाया जा सके. वहीं, हाथी को देखते ही उनके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें, जिससे हाथी आक्रोशित हो और आप पर हमला कर दें. इन बातों का लोग विशेष ख्याल रखें. जिससे हाथी के आक्रमण से बचा जा सके.

कांकेर : जिले के नरहरपुर ब्लॉक में फिर एक बार हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है. नरहरपुर ब्लॉक अंतर्गत 12 किमी दूर मारवाड़ी गांव में 22 हाथियों का दल ने गांव के कच्चे मकानों को तोड़ (Elephants riot in Marwari village) दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगे बोरवेल पाइप को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. अभी भी हाथियों का दल 12 किमी दूर जंगल में मौजूद है.

हाथी मचा रहे तबाही : बता दें कि हाथियों के दल ने वनांचल इलाके में बसे ग्रामीणों के मकानों में तबाही (Terror of elephants in Kanker Narharpur) मचाई है. ग्रामीणों को अब हाथियों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही .इसकी बड़ी वजह वनकर्मियों के हड़ताल को माना जा रहा है. पहले वनकर्मी अपने बीट में मौजूद हाथी दल की जानकारी गांवों तक पहुंचा दिया करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. हाथियों की जानकारी नहीं होने से अब ग्रामीण खतरे के बीच रहने को मजबूर हैं. वहीं हाथियों का लोकेशन नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों के घर और खेत अब खतरे में हैं.

ये भी पढ़े- कांकेर में घुसा चंदा हाथी का दल, धमतरी की सीमा में मौजूद हैं ग्रुप के दूसरे हाथी

वन अधिकारियों ने की अपील : वन अधिकारियों ने लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाए. शाम होने से पहले ही घर में लौट आए. अगर कहीं पर हाथी दिखाई देता है तो तत्काल ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें. ताकि हाथी को दूसरी जगह भगाया जा सके. वहीं, हाथी को देखते ही उनके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें, जिससे हाथी आक्रोशित हो और आप पर हमला कर दें. इन बातों का लोग विशेष ख्याल रखें. जिससे हाथी के आक्रमण से बचा जा सके.

Last Updated : Apr 9, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.