ETV Bharat / city

बेटे को टिकट नहीं मिलने से बौखलाए हैं लखमा, मानसिक स्थिति ठीक नहीं : दिनेश कश्यप

जगदलपुर : चुनाव आते ही पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, हाल ही में मंत्री कवासी लखमा ने दिनेश कश्यप  के परिवार पर आरोप लगाया था कि, 'बस्तर में अगर किसी का विकास हुआ है तो कश्यप परिवार का हुआ है जनता का नहीं'.

दिनेश कश्यप
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 10:31 PM IST

दिनेश कश्यप का पलटवार
जगदलपुर : चुनाव आते ही पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, हाल ही में मंत्री कवासी लखमा ने दिनेश कश्यप के परिवार पर आरोप लगाया था कि, 'बस्तर में अगर किसी का विकास हुआ है तो कश्यप परिवार का हुआ है जनता का नहीं'.

लखमा के इस आरोप पर पलटवार करते हुए सांसद दिनेश कश्यप ने कहा है कि, 'मंत्री कवासी लखमा की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है, लखमा ने अपने बेटे हरीश के लिए बस्तर लोकसभा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने दीपक बैज को अपना उम्मीदवार बनाया, जिससे कवासी लखमा पार्टी से नाराज हैं और यही कारण है कि कवासी लखमा उल- जुलूल बयान दे रहे हैं'.


दिनेश कश्यप यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'लखमा चाह रहे हैं कि कांग्रेस बस्तर लोकसभा हार जाए, साथ ही जिस तरह से स्तरहीन बयानबाजी लखमा कर रहे हैं उससे कांग्रेस से लोग दूर हो रहे हैं, इसका फायदा आने वाले चुनाव में भाजपा को होने वाला है'.

दिनेश कश्यप का पलटवार
जगदलपुर : चुनाव आते ही पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, हाल ही में मंत्री कवासी लखमा ने दिनेश कश्यप के परिवार पर आरोप लगाया था कि, 'बस्तर में अगर किसी का विकास हुआ है तो कश्यप परिवार का हुआ है जनता का नहीं'.

लखमा के इस आरोप पर पलटवार करते हुए सांसद दिनेश कश्यप ने कहा है कि, 'मंत्री कवासी लखमा की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है, लखमा ने अपने बेटे हरीश के लिए बस्तर लोकसभा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने दीपक बैज को अपना उम्मीदवार बनाया, जिससे कवासी लखमा पार्टी से नाराज हैं और यही कारण है कि कवासी लखमा उल- जुलूल बयान दे रहे हैं'.


दिनेश कश्यप यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'लखमा चाह रहे हैं कि कांग्रेस बस्तर लोकसभा हार जाए, साथ ही जिस तरह से स्तरहीन बयानबाजी लखमा कर रहे हैं उससे कांग्रेस से लोग दूर हो रहे हैं, इसका फायदा आने वाले चुनाव में भाजपा को होने वाला है'.

मंत्री कवासी लखमा की मानसिक स्थिति ठीक नही, बेटे को टिकट नही मिलने से बौखलाए है लखमा- दिनेश कश्यप 

जगदलपुर।  चुनाव आते ही पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, हाल ही में मंत्री कवासी लखमा ने कश्यप  परिवार पर आरोप लगाया था कि बस्तर में अगर किसी का विकास हुआ है तो कश्यप परिवार का हुआ है जनता का नही,  इस आरोप पे पलटवार करते हुए सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा की दिमागी स्थिति ठीक नही है,  मंत्री लखमा ने अपने बेटे हरीश के लिए बस्तर  लोकसभा से टिकट मांगी थी पर  पार्टी ने दीपक बैज को अपना उम्मीदवार बनाया जिससे कवासी लखमा पार्टी से नाराज है और यही कारण है कि कवासी लखमा उल- जुलूल बयान दे रहे है और चाह रहे है कि  कांग्रेस बस्तर  लोकसभा हार जाए , साथ ही जिस तरह से स्तरहीन बयान बाजी लखमा कर रहे है उससे कांग्रेस से लोग दूर हो रहे है, इसका फायदा आने वाले चुनाव में भाजपा को होने वाला है, बहरहाल चुनाव में इस तरह के बयान तो आम है पर लखमा ने लोकसभा के लिए अपने बेटे के टिकिट की इक्षा  तो जाहिर की थी पर टिकिट नही मिली , ऐसे में दिनेश कश्यप लगातार इन बातों को लेकर मंत्री लखमा पर निशाना साध रहे है।

बाईट1 - दिनेश कश्यप,  सांसद बस्तर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.