ETV Bharat / city

दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी पर विशेष पोस्टकार्ड सीरीज, केंद्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान ने किया विमोचन - Union Minister Devusingh Chauhan released

केंद्रीय मंत्री दंतेवाड़ा जिले के दौरे (Union Minister Devusingh Chouhan visit to Dantewada) पर हैं. इस दौरान उन्होंने बस्तर की प्रतीकों को लेकर बनाए गए पोस्टकार्ड का विमोचन किया.

दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी पर विशेष पोस्टकार्ड सीरीज
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 1:03 PM IST

दंतेवाड़ा : केंद्रीय संचार राज्य मंत्री भारत सरकार देवुसिंह चौहान (Union Minister Devusingh Chauhan released) ने मां दंतेश्वरी मंदिर, दंतेवाड़ा पर विशेष आवरण एवं दंतेवाड़ा के आकर्षण विषय पर 16 पिक्चर वाले पोस्टकार्ड संग्रह का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्हें साल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. मंत्री ने कहा कि बस्तर की संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाले दंतेवाड़ा जिले के 16 धरोहर को पोस्टकार्ड में दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय संचार मंत्री ने किया दंतेवाड़ा का दौरा, हर गांव तक 4G नेटवर्क पहुंचाने की कही बात

बस्तर के लोकप्रिय चीजों पर पोस्टकार्ड : इस पोस्टर प्लॉट की विशेषता यह है कि इसमें मां दंतेश्वरी का चित्रण है. साथ ही साथ बारसूर का बत्तीसा गणेश जी का मंदिर, ढोलकल, सातधार, आकाश नगर, फूल पहाड़, ब्लैक कैक्टस और बुलबुल शामिल हैं. इन जगहों के पोस्टकार्ड पर चित्रित होने से बस्तर को एक नई पहचान भी मिलेगी.

दंतेवाड़ा : केंद्रीय संचार राज्य मंत्री भारत सरकार देवुसिंह चौहान (Union Minister Devusingh Chauhan released) ने मां दंतेश्वरी मंदिर, दंतेवाड़ा पर विशेष आवरण एवं दंतेवाड़ा के आकर्षण विषय पर 16 पिक्चर वाले पोस्टकार्ड संग्रह का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्हें साल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. मंत्री ने कहा कि बस्तर की संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाले दंतेवाड़ा जिले के 16 धरोहर को पोस्टकार्ड में दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय संचार मंत्री ने किया दंतेवाड़ा का दौरा, हर गांव तक 4G नेटवर्क पहुंचाने की कही बात

बस्तर के लोकप्रिय चीजों पर पोस्टकार्ड : इस पोस्टर प्लॉट की विशेषता यह है कि इसमें मां दंतेश्वरी का चित्रण है. साथ ही साथ बारसूर का बत्तीसा गणेश जी का मंदिर, ढोलकल, सातधार, आकाश नगर, फूल पहाड़, ब्लैक कैक्टस और बुलबुल शामिल हैं. इन जगहों के पोस्टकार्ड पर चित्रित होने से बस्तर को एक नई पहचान भी मिलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.