ETV Bharat / city

Naxalite arrested in Bijapur : बीजापुर में पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी, 9 नक्सली गिरफ्तार - Naxalite arrested in Bijapur

बीजापुर में पुलिस और सीआरपीएफ बलों को 9 माओवादियों को पकड़ने में सफलता (Nine Maoists arrested in Bijapur) मिली है. सभी आरोपी कई घटनाओं में शामिल थे.

Security forces arrested nine Naxalites in Bijapur
बीजापुर में पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 9:43 PM IST

बीजापुर : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस बल को अहम सफलता हाथ (Nine Maoists arrested in Bijapur) लगी है. गिरफ्तार माओवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. तेलंगाना सीमा से लगे थाने पामेड़ द्वारा चेरला-पामेड़ मार्ग पर मोबाइल चेक प्वाइंट के दौरान 7 नक्सली जबकि केंद्रीय रिजर्व फोर्स ई 151 पामेड़ एवं कोबरा 204 ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान गंगालूर थाना के इलाके जारपल्ली के जंगलों से 02 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

तेलंगाना सीमा से 7 माओवादी अरेस्ट : मिली जानकारी के अनुसार थाना पामेड़ एमसीपी टीम ने सोमलू कारम , मंगू पूनेम ,लेकाम कमलू , लक्ष्मण कारम , लखमा कारम , सोढ़ी देवा जो कि एड़समेट के निवासी है. इन्हें रास्ते में रोककर पूछताछ की. लेकिन पूछताछ के दौरान संतोष जनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में (Action of Bijapur Police and CRPF ) ले लिया.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ हैं कई स्थायी वारंट

गंगालूर से भी गिरफ्तारी : वही गंगालूर थाना इलाके से गिरफ्तार (Naxalite arrested in Bijapur) आरोपी 03 नवम्बर 2020 को मल्लूर और एडसमेटा जंगल में पगडंडी रास्ते पर प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल थे. जिसकी चपेट में आने से रमेश हेमला के दाहिने कलाई और पेट में चोट आई थी. कलमू मासा जो मिलिशिया सदस्य उम्र 20 वर्ष निवासी पोलमपल्ली का है. इसने बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत 20 सितंबर 2020 को पोलमपल्ली के ग्रामीण के घर से राशन, मवेशी एवं घरेलू सामग्री लूटी थी. वहीं 12 फरवरी 2020 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत जिड़ीवागु नाला पोलमपल्ली के पास सीआरपीएफ पर विस्फोट एवं फायरिंग करने की घटना में भी शामिल था. इस मुठभेड़ में 01 असिस्टेंट कमांडेंट (Action of Bijapur Police and CRPF ) शहीद हुये थे.

बीजापुर : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस बल को अहम सफलता हाथ (Nine Maoists arrested in Bijapur) लगी है. गिरफ्तार माओवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. तेलंगाना सीमा से लगे थाने पामेड़ द्वारा चेरला-पामेड़ मार्ग पर मोबाइल चेक प्वाइंट के दौरान 7 नक्सली जबकि केंद्रीय रिजर्व फोर्स ई 151 पामेड़ एवं कोबरा 204 ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान गंगालूर थाना के इलाके जारपल्ली के जंगलों से 02 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

तेलंगाना सीमा से 7 माओवादी अरेस्ट : मिली जानकारी के अनुसार थाना पामेड़ एमसीपी टीम ने सोमलू कारम , मंगू पूनेम ,लेकाम कमलू , लक्ष्मण कारम , लखमा कारम , सोढ़ी देवा जो कि एड़समेट के निवासी है. इन्हें रास्ते में रोककर पूछताछ की. लेकिन पूछताछ के दौरान संतोष जनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में (Action of Bijapur Police and CRPF ) ले लिया.

ये भी पढ़ें- बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार, दोनों के खिलाफ हैं कई स्थायी वारंट

गंगालूर से भी गिरफ्तारी : वही गंगालूर थाना इलाके से गिरफ्तार (Naxalite arrested in Bijapur) आरोपी 03 नवम्बर 2020 को मल्लूर और एडसमेटा जंगल में पगडंडी रास्ते पर प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल थे. जिसकी चपेट में आने से रमेश हेमला के दाहिने कलाई और पेट में चोट आई थी. कलमू मासा जो मिलिशिया सदस्य उम्र 20 वर्ष निवासी पोलमपल्ली का है. इसने बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत 20 सितंबर 2020 को पोलमपल्ली के ग्रामीण के घर से राशन, मवेशी एवं घरेलू सामग्री लूटी थी. वहीं 12 फरवरी 2020 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत जिड़ीवागु नाला पोलमपल्ली के पास सीआरपीएफ पर विस्फोट एवं फायरिंग करने की घटना में भी शामिल था. इस मुठभेड़ में 01 असिस्टेंट कमांडेंट (Action of Bijapur Police and CRPF ) शहीद हुये थे.

Last Updated : Apr 4, 2022, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.