ETV Bharat / city

जगदलपुर : अवैध मोबाइल टॉवरों को लेकर सदन में बवाल, जांच टीम गठित

सदन में अवैध मोबाइल टॉवरों को लेकर हुए हंगामे के बीच निगम के सभापति ने टॉवरों के सही आंकड़े पता करने के लिए समिति गठित की है.

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Aug 16, 2019, 10:38 AM IST

अवैध मोबाइल टॉवरों को लेकर सदन में बवाल

जगदलपुर: नगर निगम की सभा में अवैध मोबाइल टॉवरों का मुद्दा चर्चा में रहा है. बीजेपी पार्षद संग्राम राणा ने अवैध टॉवरों के बात को सदन में उठाया. सत्तापक्ष को इस मामले में घेरा, जिसके बाद सत्तापक्ष ने अवैध रूप से लगे टॉवरों पर कार्रवाई करने के लिए समिति गठित की है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.

सदन में अवैध मोबाइल टॉवरों को लेकर हुए हंगामे

सदन में पार्षद संग्राम राणा ने अवैध टॉवरों का मामला उठाते हुए बताया कि अभी 123 टॉवर लगाए गए हैं, जिसमें 66 टॉवर अवैध रूप से लगे हैं जबकि 57 टॉवर बिना परमिशन के संचालित हैं.

पढ़ें :पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

कार्रवाई की मांग

पार्षद संग्राम ने कहा कि अवैध रूप से लगे टॉवरों से एक तरफ निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर निगम के संबंधित अधिकारी लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसलिए इन अवैध टॉवरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सदन में हंगामें के बाद निगम के महापौर जतिन जायसवाल ने कहा कि इसके लिए जो समिति गठित की गई है. यदि उसकी रिपोर्ट में 87 टॉवरों के अलावा और अतिरिक्त टॉवर पाए जाते हैं, तो उन्हें उखाड़ फेंका जाएगा.

पढ़ें :पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

दरअसल, वार्डवासियों द्वारा अवैध रूप से लगे टॉवरों का विरोध करने की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. अब निगम की सामान्य सभा में यह मुद्दा गुंजा तब जाकर इसकी जांच के लिए समिति बनाई गई.

जगदलपुर: नगर निगम की सभा में अवैध मोबाइल टॉवरों का मुद्दा चर्चा में रहा है. बीजेपी पार्षद संग्राम राणा ने अवैध टॉवरों के बात को सदन में उठाया. सत्तापक्ष को इस मामले में घेरा, जिसके बाद सत्तापक्ष ने अवैध रूप से लगे टॉवरों पर कार्रवाई करने के लिए समिति गठित की है. जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है.

सदन में अवैध मोबाइल टॉवरों को लेकर हुए हंगामे

सदन में पार्षद संग्राम राणा ने अवैध टॉवरों का मामला उठाते हुए बताया कि अभी 123 टॉवर लगाए गए हैं, जिसमें 66 टॉवर अवैध रूप से लगे हैं जबकि 57 टॉवर बिना परमिशन के संचालित हैं.

पढ़ें :पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

कार्रवाई की मांग

पार्षद संग्राम ने कहा कि अवैध रूप से लगे टॉवरों से एक तरफ निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर निगम के संबंधित अधिकारी लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसलिए इन अवैध टॉवरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सदन में हंगामें के बाद निगम के महापौर जतिन जायसवाल ने कहा कि इसके लिए जो समिति गठित की गई है. यदि उसकी रिपोर्ट में 87 टॉवरों के अलावा और अतिरिक्त टॉवर पाए जाते हैं, तो उन्हें उखाड़ फेंका जाएगा.

पढ़ें :पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

दरअसल, वार्डवासियों द्वारा अवैध रूप से लगे टॉवरों का विरोध करने की खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. अब निगम की सामान्य सभा में यह मुद्दा गुंजा तब जाकर इसकी जांच के लिए समिति बनाई गई.

Intro:जगदलपुर। नगर निगम के सामान्य सभा मे आज शहर मे लगे अवैध मोबाईल टॉवरो का मुद्दा चर्चा मे रहा, दरअसल ईटीवी भारत ने शहर मे लगे अवैध मोबाईल टॉवरो पर प्रमुखता से खबर चलाया था, जिसके बाद आज निगम के  सामान्य सभा  मे बीजेपी पार्षद संग्राम राणा ने अवैध टॉवरो का मुद्दा सदन मे उठाया । और सत्ता पक्ष को इस मामले मे घेरा, जिसके बाद सत्ता पक्ष ने अवैध रूप से लगे टॉवरो पर कार्रवाई करने के लिए समिति का गठन किया है और जांच के बाद अवैध रूप से लगे टॉवरो पर कार्रवाई करने की बात कही है।  


Body:सदन मे पार्षद संग्राम राणा ने शहर मे अवैध टॉवरो का मामला उठाया उन्होने बताया कि अभी 123 टॉवक शहर मे लगाये गये है, जिसमे 57 से अधिक टॉवर अवैध रूप से लगे है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, राणा ने बताया कि शहर के 66 टॉवर वैध रूप लगे हुए है जबकि 57 टॉवरो बिना परमिशन के संचालित है, सदन मे इस मामले को लेकर हुए हो हंगामे के बीच निगम के सभापति ने टॉवरो के सही आंकडे पता करने के लिए समिति का गठन किया है।


Conclusion:संग्राम ने कहा कि अवैध रूप से लगे मोबाईल टॉवरो से एक तरफ निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है वही दूसरे तरफ निगम के संबधित अधिकारी लोगो के जान से खिलवाड कर रहे है। इसलिए इन अवैध टॉवरो पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वही सदन मे उठे इस मुद्दे पर हंगामे के बाद निगम के महापौर जतिन जयसवाल ने कहा कि इसके लिए जो समिति का गठन किया है, अगर उसकी रिपोर्ट मे 87 मोबाईल टॉवरो के अलावा और टॉवर पाये जाते है तो उन सभी टॉवरो को उखाड फेकने की कार्रवाई निगम के द्वारा  की जायेगी।
दरसअल वार्डवासियो द्वारा अवैध रूप से लग रहे टॉवरो का विरोध करने के बाद व शहर मे लगे अवैध रूप से टॉवरो पर ईटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से खबर दिखाये जाने के बाद अब निगम के सामान्य सभा मे यह मुद्दा गुंजा और इसके जांच के लिए समिति का गठन कर लिया गया और इसकी जांच 16 अगस्त से शुरू कर दी जायेगी।   
  
बाईट1- संग्राम राणा, पार्षद
बाईट2- जतिन जयसवाल, महापौर निगम
  
 
Last Updated : Aug 16, 2019, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.