कांकेर : विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. लेकिन कांकेर में शिक्षा के मंदिर में कलंक कथा लिखी गई. ये कलंक कथा और किसी ने नहीं बल्कि उन लोगों ने लिखी जिनके सिर आने वाले कल को गढ़ने की जिम्मेदारी है.लेकिन इन्होंने बच्चों के भविष्य तो छोड़िए अपना अतीत, वर्तमान और आने वाला कल ही खराब कर लिया है.क्योंकि इस स्कूल में प्राचार्य ने अपनी ही महिला स्टाफ के साथ शारीरिक संबंध (Porn video of principal in Kanker goes viral ) बनाए. मामला सामने आने के बाद प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है.
कहां का है मामला : परलकोट पीवी 39 इंद्रप्रस्थ हाईस्कूल में प्राचार्य राजेश पाल और मिडिल स्कूल की महिला स्टाफ के बीच नजदीकियां बढ़ीं. बात नजदीकियों तक ठीक थी. लेकिन दोनों ने मिलकर सारी हदें स्कूल में ही पार कर (porn video viral in kanker parlkot) दी.दोनों का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जो कि स्कूल के ही स्टोर रूम में बनाया गया था. अय्याशी का वीडियो वायरल होने के बाद प्राचार्य को स्कूल छोड़ने को कहा गया.लेकिन ना तो प्राचार्य गया और ना ही किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई.
वीडियो के बाद ऑडियो वायरल : इस वीडियो को जिसने बनाया उसने इसके बाद प्राचार्य को ब्लैकमेल करना शुरु किया. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन और वीडियो डिलीट करने संबंधी बातचीत भी हुई. इस बीच युवक ने प्राचार्य से खूब पैसे ऐंठे. लेकिन दोनों की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो गया.
कलेक्टर से शिकायत : स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों ने वीडियो और ऑडियो को आधार बनाकर प्राचार्य की शिकायत कलेक्टर से की. कलेक्टर ने जब जांच कराई तो पता चला कि लगाए गए आरोप सही है. क्योंकि स्कूल समन्वयक ने इस अय्याशी कांड के बाद फरवरी अंत में बैठक रखी थी. जिसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई. लिहाजा खंड शिक्षाधिकारी (Block Education Officer Kanker) को भी इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में प्राचार्य और महिला स्टाफ बंद स्कूल में एक दूसरे की सेवा करने आते थे.
ये भी पढ़ें - कांकेर में प्रोफेसर ने छात्रा को बंधक बनाकर किया छेड़छाड़
गांव वालों को बच्चों की चिंता : स्कूल में अय्याशी कांड के बाद अब ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिनके भरोसे बच्चों की जिम्मेदारी है. वो खुद अय्याशी में व्यस्त हैं. वहीं शिकायत के बाद ही सालों तक प्राचार्य और महिला स्टाफ पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. यदि पहले ही कार्रवाई हो गई होती तो ये मामला इतना बड़ा ना होता.