जगदलपुर: सरकारी ऑफिस में काम कराने आने वाले आम लोग मधुमक्खियों से परेशान हैं. कार्यालयों की इमारत पर मधुमक्खियों ने छत्ते बना रखे हैं, जिससे यहां आने वाले लोगों को हमले का खतरा बना रहता है. कई बार ऐसी घटनाएं हो भी चुकी हैं कि यहां अपना काम लेकर आए लोगों को मधुमक्खियों का शिकार होना पड़ा.
यहां सरकारी ऑफिस में आने पर मधुमक्खियां 'स्वागत' करती हैं - सरकारी कार्यालयों में मधुमक्खियां
सरकारी ऑफिस में काम कराने आने वाले आम लोग मधुमक्खियों से परेशान.
आम लोग मधुमक्खियों से परेशान
जगदलपुर: सरकारी ऑफिस में काम कराने आने वाले आम लोग मधुमक्खियों से परेशान हैं. कार्यालयों की इमारत पर मधुमक्खियों ने छत्ते बना रखे हैं, जिससे यहां आने वाले लोगों को हमले का खतरा बना रहता है. कई बार ऐसी घटनाएं हो भी चुकी हैं कि यहां अपना काम लेकर आए लोगों को मधुमक्खियों का शिकार होना पड़ा.
Intro:जगदलपुर। शहर के संयुक्त कार्यालय मे इन दिनो यंहा पंहुच रहे लोगो पर मधुमक्खियों का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल मधुमक्खियों ने संयुक्त कार्यालय के छत पर बडे पैमाने मे अपना डेरा जमाया हुआ है, आय़े दिन सैकडो की संख्या मे यंहा लोग अपने सरकारी कामकाम कराने के लिए पंहुचते है।ऐसे मे इन मधुमक्खियों के छत्तों को प्रशासन ने हटाने की जहमत तक नही उठाई है।
Body:संयुक्त कार्यालाय के कर्मचारियो व स्थानीय लोगो ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मधुमक्खियो ने यंहा पंहुचे लोगो पर अचानक हमला कर दिया था, जिसमे कई लोग मधुमक्खी के काटने से घायल भी हुए और कई लोगो को अपनी जान बचाकर भागना पडा था, संयुक्त कार्यालय होने की वजह से यंहा दिन मे सैकडो की संख्या मे लोग अपने सरकारी काम कराने पंहुचते है ऐसे मे उन पर मधुमक्खियों का खतरा मंडराते रहता है।
Conclusion:इधर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी इसे नजर अंदाज किये हुए है, जिससे आने वाले समय मे बडी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
बाईट1- धनसिंह, स्थानीय
बाईट2- रिऋ पंथ, कर्मचारी
Body:संयुक्त कार्यालाय के कर्मचारियो व स्थानीय लोगो ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मधुमक्खियो ने यंहा पंहुचे लोगो पर अचानक हमला कर दिया था, जिसमे कई लोग मधुमक्खी के काटने से घायल भी हुए और कई लोगो को अपनी जान बचाकर भागना पडा था, संयुक्त कार्यालय होने की वजह से यंहा दिन मे सैकडो की संख्या मे लोग अपने सरकारी काम कराने पंहुचते है ऐसे मे उन पर मधुमक्खियों का खतरा मंडराते रहता है।
Conclusion:इधर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी इसे नजर अंदाज किये हुए है, जिससे आने वाले समय मे बडी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
बाईट1- धनसिंह, स्थानीय
बाईट2- रिऋ पंथ, कर्मचारी