सुकमा : सीएम भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास से पहले ही बस्तर में आईडी ब्लास्ट (sukma IED Blast ) की गूंज सुनाई दे रही है. IED रिकवर करने में कभी जवानों को सफलता मिल रही है तो कभी जवानों को नुकसान हो रहा है. नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के आईईडी प्लांट कर रहे हैं. बीजापुर के बाद सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों की टीम ने एचई बम और एक रॉकेट लॉन्चर बरामद किया है.
कहां प्लांट किया था बम : नक्सलियों ने इस बम को एलमागुंडा पुलिस कैंप से लगभग 300 मीटर की दूरी पर प्लांट किया था. लेकिन सर्चिंग पर निकलने के दौरान कोबरा बटालियन के जवानों ने इस बम को बरामद करने में सफलता हासिल की. साथ ही एचई बम के पास से ही जवानों ने एक रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया. जिसके बाद जवानों ने कुछ दूरी में ले जाकर एचई बम को निष्क्रिय कर (Bomb and rocket launcher near Elmagunda camp) दिया.
जवानों ने बम को किया डिफ्यूज : सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खुले एल्मागुंडा पुलिस कैंप में तैनात जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली जद्दोजहद कर रहे हैं. एल्मागुंडा कैम्प में नक्सलियों ने जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए एचई पाइप बम लगा रखा था. इस बम के फटने से जवानों को काफी बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सर्चिंग पर निकलने के दौरान इस बम को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की. उसके बाद सावधानीपूर्वक इस बम के साथ-साथ रॉकेट लॉन्चर को भी डिफ्यूज कर दिया.
दो दिन पहले चपेट में आया जवान : दरअसल 2 दिन पूर्व बीजापुर क्षेत्र में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया (bijapur IED Blast ) था. जिसकी चपेट में सीएएफ के जवान आ गए थे. घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और अपने दोनों पैर को खो दिए. वही दूसरे जवान को मामूली चोटें आई थी.
ये भी पढ़ें - IED लगाने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार
18 मई से सीएम भूपेश का दौरा : प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने विधानसभा दौरे के दौरान 18 मई से बस्तर संभाग के जिलों में दौरे पर रहेंगे. एक तरफ जहां सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ नक्सली सीएम के दौरे से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं . बीजापुर जिले में लगातार नक्सली जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं.