लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 11 अप्रैल को बस्तर की एक सीट पर चुनाव होना है, लिहाजा भाजपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बैठाने के लिए जद्दोजहद करने मे जुट गए हैं. आज इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ प्रभारी अनिल जैन जगदलपुर पहुंचे और बीजेपी कार्यालय में संभाग से पंहुचे कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं को आपसी नाराजगी दूर कर केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाने जुट जाने को कहा. मीडिया से चर्चा के दौरान अनिल जैन ने कहा कि, 'ये चुनाव प्रधानमंत्री को चुनने के लिए है और पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसके लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे'.
उन्होंने कहा कि, 'बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण को तलाशना है और कार्यकर्ताओं में व्याप्त आपसी नाराजगी को दूर करना है'. उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हारने का मलाल तो कार्यकर्ताओं में है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं और निश्चित तौर पर पहले चरण में होने वाले चुनाव में बस्तर की सीट जीतने के साथ ही प्रदेश की 11 की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी'.
इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'किसान सम्मान निधी के तहत मोदी सरकार ने जो किसानों को 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणी की है उस भावी योजना से प्रधानमंत्री को श्रेय मिलने के डर से राज्य सरकार द्वारा किसानों को नुकसान पहुंचाकर सूची केन्द्र सरकार को नहीं दी जा रही है'.
अनिल जैन ने कहा कि, 'राज्य सरकार अपने किए गए वादों पर फेल हो रही है और इस वजह से केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने दे रही है'.