जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने रविवार को ग्रामीण इलाकों से बाइक चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. Jagdalpur police arrested accused of bike thief
गांवों में करते थे बाइक चोरी: सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया "परपा पुलिस को बीते कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों से बाइक चोरी होने सूचना मिल रही थी. इसके बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर परपा टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार की गई. मामले की जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरी के मामले में शामिल कुछ संदिग्ध लोग चोरी किये हुए बाइक के साथ बड़े मारेंगा में घूमते हुए देखे गए है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बड़े मारेंगा पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने चारों संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू की.
भाठागांव के शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन दुकानों में की थी सेंधमारी
पुलिस की कड़ी पूछताछ में चारों आरोपियों मेहत्तर कश्यप उर्फ मानव (24) निवासी बड़े मारेंगा, निखिल मौर्य (20) निवासी तेलीमारेंगा, अजय कडियाम (22) निवासी तेलीमारेंगा और आनंद नाग (22) निवासी तेलीमारेंगा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने पुलिस को बताया बीते साल 18 सितंबर को तेली मारेंगा में स्थित एक दुकान से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी किया था. इसके साथ ही आरोपियों ने बीते साल ही 15 अगस्त को पामेला बाजार से एक एक्टिवा सीजी 17 केआर 5699, बीते 22 अप्रैल को बिरिंगपाल से एक बाइक सीजी 17 केजी 7274 और पंडरीपानी से एक बाइक सीजी 17 केई 1617 और एक एक्टिवा सीजी 17 केके 5820 को चोरी किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से कंप्यूटर, प्रिंटर, 3 बाइक और एक एक्टिवा बरामद किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.