ETV Bharat / city

एलएचबी कोच की सुविधा के साथ शनिवार को हीराखंड एक्सप्रेस पहुंचेगी जगदलपुर

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिये हीराखंड एक्सप्रेस (Hirakhand Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर जगदलपुर के लिए रवाना किया.

Tomorrow Hirakhand Express will reach Jagdalpur
शनिवार को हीराखंड एक्सप्रेस पहुंचेगी जगदलपुर
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 11:13 PM IST

जगदलपुरः जगदलपुर से भुवनेश्वर तक हीराखंड एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को हीराखंड एक्सप्रेस में एलएचबी कोच (LHB Coach) की सुविधा मिलेगी. कल 11 सितम्बर को जर्मन तकनीक (german technology) वाली सर्व सुविधायुक्त कोच के साथ हीराखंड एक्सप्रेस भुवनेश्वर से जगदलपुर पहुंचेगी. आज शाम केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिये इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर जगदलपुर के लिए रवाना किया.

इस मौके पर जगदलपुर रेलवे स्टेशन से बस्तर के सांसद दीपक बैज और संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू और निगम अध्यक्ष कविता साहू समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर अभिवादन किया. ईको रेलवे के अधीन लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में हीराखंड एक्सप्रेस भी है. एलएचबी कोच के साथ यह ट्रेन विजयनगरम, रायगढ़ा होती हुई नए कंपोजिशन के साथ 11 सितंबर को पहली बार जगदलपुर पहुंचेगी.

ट्रेन में 12 एलएचबी कोच

इस ट्रेन में 12 एलएचबी कोच है. इसमें एक फर्स्ट AC कोच, 1 सेकेंड AC, 2 थर्ड AC, स्लीपर क्लास के 4, सेकेंड क्लास लगेज कम डिसेबल कोच के अलावा एक जनरल मोटर कार बोगी भी है. ट्रेन में लगने वाले एचएलबी यानी कि, लिंक हॉफमेन बुश कोच जर्मनी तकनीक पर आधारित है. यह स्टील से बनाए जाते हैं. जिसके चलते वजन कम होता है. रेलवे ट्रैक पर कोई गतिरोध हो तो रोकने के लिए इसमें डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

World First Aid Day 2021: हमेशा साथ में रखें फर्स्ट एड बॉक्स

कोच में बैठने की क्षमता ज्यादा

इस कोच में बैठने की क्षमता भी ज्यादा होती है. दुर्घटना के समय सेंटर बफर काउंसलिंग सिस्टम होने के कारण इसके डिब्बे एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते हैं. कल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे एलएचबी कोच जुड़ने के बाद यह ट्रेन पहली बार बस्तर पहुंचेगी. इसको लेकर बस्तर वासियों में भी काफी उत्साह है. बस्तर से बड़ी संख्या में 360 ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी इस ट्रेन से जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा में जाते हैं. ऐसे में हीराखंड एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जुड़ जाने से बस्तर के लोगों के लिए यह सफर ज्यादा आरामदायक हो गया है. इधर बस्तर सांसद दीपक बैज और विधायक रेखचंद जैन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया गया.

जगदलपुरः जगदलपुर से भुवनेश्वर तक हीराखंड एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को हीराखंड एक्सप्रेस में एलएचबी कोच (LHB Coach) की सुविधा मिलेगी. कल 11 सितम्बर को जर्मन तकनीक (german technology) वाली सर्व सुविधायुक्त कोच के साथ हीराखंड एक्सप्रेस भुवनेश्वर से जगदलपुर पहुंचेगी. आज शाम केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिये इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर जगदलपुर के लिए रवाना किया.

इस मौके पर जगदलपुर रेलवे स्टेशन से बस्तर के सांसद दीपक बैज और संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू और निगम अध्यक्ष कविता साहू समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर अभिवादन किया. ईको रेलवे के अधीन लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में हीराखंड एक्सप्रेस भी है. एलएचबी कोच के साथ यह ट्रेन विजयनगरम, रायगढ़ा होती हुई नए कंपोजिशन के साथ 11 सितंबर को पहली बार जगदलपुर पहुंचेगी.

ट्रेन में 12 एलएचबी कोच

इस ट्रेन में 12 एलएचबी कोच है. इसमें एक फर्स्ट AC कोच, 1 सेकेंड AC, 2 थर्ड AC, स्लीपर क्लास के 4, सेकेंड क्लास लगेज कम डिसेबल कोच के अलावा एक जनरल मोटर कार बोगी भी है. ट्रेन में लगने वाले एचएलबी यानी कि, लिंक हॉफमेन बुश कोच जर्मनी तकनीक पर आधारित है. यह स्टील से बनाए जाते हैं. जिसके चलते वजन कम होता है. रेलवे ट्रैक पर कोई गतिरोध हो तो रोकने के लिए इसमें डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

World First Aid Day 2021: हमेशा साथ में रखें फर्स्ट एड बॉक्स

कोच में बैठने की क्षमता ज्यादा

इस कोच में बैठने की क्षमता भी ज्यादा होती है. दुर्घटना के समय सेंटर बफर काउंसलिंग सिस्टम होने के कारण इसके डिब्बे एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते हैं. कल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे एलएचबी कोच जुड़ने के बाद यह ट्रेन पहली बार बस्तर पहुंचेगी. इसको लेकर बस्तर वासियों में भी काफी उत्साह है. बस्तर से बड़ी संख्या में 360 ब्राह्मण समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी इस ट्रेन से जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा में जाते हैं. ऐसे में हीराखंड एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जुड़ जाने से बस्तर के लोगों के लिए यह सफर ज्यादा आरामदायक हो गया है. इधर बस्तर सांसद दीपक बैज और विधायक रेखचंद जैन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.