ETV Bharat / city

पिता को बेटे से और दादा को पोती से मिला रहा ये स्कूल - पिता को बेटे से और दादा को पोती से मिला रहा ये स्कूल

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) की कामयाबी ने कई आयाम गढ़े हैं. इस स्कूल ने जहां बच्चों को कम खर्चे में अच्छी पढ़ाई करवाने की जिम्मेदारी उठाई है वहीं दूर हो चुके परिवारों को भी मिलाया है.

English Medium School is also working to connect families
पिता को बेटे से और दादा को पोती से मिला रहा ये स्कूल
author img

By

Published : May 25, 2022, 12:11 PM IST

जगदलपुर : आज के इस युग में अंग्रेजी पढ़ना और सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण है यह सभी जानते हैं. पालकों में भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने का क्रेज बढ़ा है, जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का निर्णय लिया .अब पालकों ने निजी स्कूलों का मोह छोड़कर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराना शुरु कर दिया है. सरकार की स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम (Swami Atmanand English Medium School) स्कूल बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा तो प्रदान तो कर ही रही है साथ ही पिता को बेटे से और दादा को पोते-पोतियों से भी मिला रही हैं.

स्कूल ने कैसे किया जोड़ने का काम : स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोहंडीगुड़ा (Government English Medium School of Lohandiguda) में पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्कूल उन्नयन कार्य के लोकार्पण में पहुंचे थे. उन्होंने यहां पढ़ने वाले बच्चों एवं पालकों के लिए स्कूल में ही चौपाल लगाई. कक्षा चौथी में पढ़ने वाली तेजल पाणिग्राही और 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाली चुनौती पाणिग्राही के दादा सेवानिवृत्त शिक्षक कमल पाणिग्राही ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरे परिवार के लिए ये स्कूल अब घर जैसा हो गया है. स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ जोड़ने का काम कर रहा है.

कैसे परिवार आए पास : कमल पाणिग्राही ने बताया कि ''सभी पालकों के साथ मैं भी अपनी पोतियों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का इच्छुक था, मैंने अपने जिगर के टुकड़े अपनी पोतियों को इंग्लिश पढ़ाने जगदलपुर के प्राइवेट इंग्लिश स्कूल में एडमिशन करवाया. जगदलपुर का स्कूल दूर होने के कारण मेरा पूरा परिवार दूर हो गया, वे जगदलपुर में रहने लगे . जब सरकार ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला तो मेरी दोनों पोतियों का एडमिशन हो गया. अब मेरा बेटा-बहु और पोतियां मेरे साथ रहतीं हैं.''

महतारी दुलार योजना के बच्चों का भी एडमिशन : कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को राज्य शासन महतारी दुलार योजना से आर्थिक सहायता के साथ-साथ स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन करवा रही है. लोहंडीगुड़ा के सरगिम कवासी ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए 3 बच्चे को गोद लेकर अपने पास रखा था. उन्होंने शासन की योजना से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, लोहंडीगुड़ा में एडमिशन दिलाया. इसके लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इंग्लिश मीडियम स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

बच्चों के लिए अब क्या सुविधाएं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल, लोहंडीगुड़ा में स्कूल उन्नयन कार्य के लोकार्पण में पहुचें. जहाँ उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, धुरागांव (लोहंडीगुड़ा) लोकार्पण कर एस्ट्रोनॉमी लैब, केमेस्ट्री लैब एवं आर्ट रूम का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों एवं पालकों से भेंट मुलाकात करने के लिए स्कूल में चौपाल लगाई. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, धुरागांव (लोहंडीगुड़ा) के बच्चों ने स्कूल में ई-लाइब्रेरी खोलने की मांग की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ई-लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की.

जगदलपुर : आज के इस युग में अंग्रेजी पढ़ना और सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण है यह सभी जानते हैं. पालकों में भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने का क्रेज बढ़ा है, जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का निर्णय लिया .अब पालकों ने निजी स्कूलों का मोह छोड़कर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराना शुरु कर दिया है. सरकार की स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम (Swami Atmanand English Medium School) स्कूल बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा तो प्रदान तो कर ही रही है साथ ही पिता को बेटे से और दादा को पोते-पोतियों से भी मिला रही हैं.

स्कूल ने कैसे किया जोड़ने का काम : स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोहंडीगुड़ा (Government English Medium School of Lohandiguda) में पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्कूल उन्नयन कार्य के लोकार्पण में पहुंचे थे. उन्होंने यहां पढ़ने वाले बच्चों एवं पालकों के लिए स्कूल में ही चौपाल लगाई. कक्षा चौथी में पढ़ने वाली तेजल पाणिग्राही और 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाली चुनौती पाणिग्राही के दादा सेवानिवृत्त शिक्षक कमल पाणिग्राही ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरे परिवार के लिए ये स्कूल अब घर जैसा हो गया है. स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ जोड़ने का काम कर रहा है.

कैसे परिवार आए पास : कमल पाणिग्राही ने बताया कि ''सभी पालकों के साथ मैं भी अपनी पोतियों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने का इच्छुक था, मैंने अपने जिगर के टुकड़े अपनी पोतियों को इंग्लिश पढ़ाने जगदलपुर के प्राइवेट इंग्लिश स्कूल में एडमिशन करवाया. जगदलपुर का स्कूल दूर होने के कारण मेरा पूरा परिवार दूर हो गया, वे जगदलपुर में रहने लगे . जब सरकार ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला तो मेरी दोनों पोतियों का एडमिशन हो गया. अब मेरा बेटा-बहु और पोतियां मेरे साथ रहतीं हैं.''

महतारी दुलार योजना के बच्चों का भी एडमिशन : कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को राज्य शासन महतारी दुलार योजना से आर्थिक सहायता के साथ-साथ स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन करवा रही है. लोहंडीगुड़ा के सरगिम कवासी ने कोरोना की वजह से अनाथ हुए 3 बच्चे को गोद लेकर अपने पास रखा था. उन्होंने शासन की योजना से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, लोहंडीगुड़ा में एडमिशन दिलाया. इसके लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इंग्लिश मीडियम स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

बच्चों के लिए अब क्या सुविधाएं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल, लोहंडीगुड़ा में स्कूल उन्नयन कार्य के लोकार्पण में पहुचें. जहाँ उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, धुरागांव (लोहंडीगुड़ा) लोकार्पण कर एस्ट्रोनॉमी लैब, केमेस्ट्री लैब एवं आर्ट रूम का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों एवं पालकों से भेंट मुलाकात करने के लिए स्कूल में चौपाल लगाई. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, धुरागांव (लोहंडीगुड़ा) के बच्चों ने स्कूल में ई-लाइब्रेरी खोलने की मांग की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ई-लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.