नारायणपुर: नारायणपुर के वार्ड नंबर 6 में ड्यूटी कर रहे विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. होली के रंग और भंग के नशे में धुत कुछ लोगों ने अपनी ड्यूटी निभा रहे कर्मचारियों के साथ गाली गलौच और मारपीट की, जिससे कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गए.
होली के दिन गराजी इलाके में विद्युत की शिकायत मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी वहां काम कर रहे थे. उसी दौरान कार में आए कुछ लोगों ने काम कर रहे हैं कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की. गाली-गलौज करने से मना करने पर लोगों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट की.
कर्मचारी बुरी तरह जख्मी
इस दौरान एक कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. घायल कर्मचारी का नाम गजेंद्र कांगे बताया जा रहा है. गजेंद्र बीते दो दिनों से अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज जारी है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
आरोपियों पर कड़ी कर्रवाई की मांग
एक तरफ जहां पूरा शहर होली के रंग में रंगा हुआ था, वहीं दूसरी ओर अपना ड्यूटी निभा रहे हैं. कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दबंगई करते हुए नारायणपुर के गुंडे बढ़ रहे हैं. विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना है कि वे दो दिन से पुलिस थाने का चक्कर काट रहे हैं. इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया है. पुलिस के रवैए से कर्मचारियों में रोष है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.