जगदलपुरः कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बस्तर में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके बावजदू बस्तर के धान खरीदी केंद्रों पर लापरवाही बरती जा रही है. प्रबंधकों की लापरवाही के चलते किसान और खरीदी केंद्र के कर्मचारी खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
covid infected patients increasing in Kawardha : कवर्धा में 260 एक्टिव केस, डीएम भी कोरोना पॉजीटिव
जागरूकता की कमी
बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित मारेगा खरीदी केंद्र में भी लापरवाही देखने को मिल रही है. अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रों में कोरोना से बचने के लिए लगातार मास्क का उपयोग करने, खरीदी केंद्रों में सैनिटाइजर रखने के लिए निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन खरीदी केंद्र में लोग मास्क लगाकर नहीं आ रहे हैं. खरीदी केंद्र के कर्मचारी और किसान कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.
बस्तर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. रोजाना 2 दर्जन से अधिक मरीज बस्तर जिले में सामने आ रहे हैं. मौजूदा सरकारी आंकड़े के अनुसार बस्तर जिले में कुल 237 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बस्तर जिले में नाइट कर्फ्यू भी रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा रखा है.