जगदलपुर : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन लालबाग के पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर में बने आधुनिक जिम का उद्घाटन किया. साथ ही वे खुद भी एक्सरसाइज करते दिखे. इस दौरान उन्होंने सभी को फीट रहने की सलाह भी दी.
दरअसल, करोड़ों की लागत से बने जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. यह परफॉर्मेंस सेंटर व्यायाम के लिए अत्याधुनिक मशीन और उपकरणों से लैस है. इस सेंटर के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों का हौसला आफजाई किया. साथ ही शहीद स्मारक स्थल के मॉडल का भी अवलोकन किया.
बता दें कि वॉर सेमेट्री (शहीद स्मारक स्थल) का निर्माण भी शहर के आमागुड़ा चौक के पास किया जाएगा. इस वॉर रूम में नक्सल हिंसा में शहीद जवानों के नाम का उल्लेख किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह वॉर रूम छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा वॉर रूम होगा, जहां नक्सल हिंसा में अब तक छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के नामों का उल्लेख होगा.