जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बस्तर में भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए हर बूथ पर अपनी पकड़ बनाने और अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. भाजपा के सभी बड़े पदाधिकारी शक्ति केंद्रों में पोलिंग बूथ वार कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही जनसंपर्क भी शुरू कर दिया (BJP workers gathered in Jagdalpur) है.
बीजेपी ने बनाए 15 शक्ति केंद्र : जगदलपुर विधानसभा के 98 मतदान केंद्रों को लेकर भाजपा ने 15 शक्ति केंद्र बनाए (BJP built power center in Bastar) हैं. इन शक्ति केंद्रों में BJP के बड़े नेताओं को विस्तारक बनाया गया है, ये सभी विस्तारक आगामी 20 मई तक शक्ति केंद्रों में शामिल मतदान केंद्रों में डेरा डालेंगे. बस्तर के सभी भाजपा नेताओं ने शक्ति केंद्रों की कमान संभाल ली है .इन केंद्रों में लगातार कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने का काम नेता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - जगदलपुर में पीएम आवास योजना में घूसखोरी, बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की शिकायत
सरकार की विफलताओं को बताना लक्ष्य : प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास राव मद्दी ने बताया कि ''शहर में बने 15 शक्ति केंद्रों में अलग-अलग सभी भाजपा नेता पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं साथ में उन्हें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुटने को कहा जा रहा (BJP engaged in mission 2023 for Bastar ) है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर भाजपा नेता जनसम्पर्क भी कर रहे हैं और राज्य सरकार की विफलताओं को बता रहे हैं कि किस तरह से 3 सालों में कांग्रेस सरकार ने आम जनता को ठगने का काम किया है.''