ETV Bharat / city

"बस्तर ता माटा" कार्यक्रम: बस्तर पुलिस ने मांझी, चालकी और अन्य सेवाकारों का किया सम्मान - बस्तर एसपी जितेन्द्र मीणा

Bastar Police honored Manjhi Chaliki बस्तर पुलिस द्वारा जगदलपुर के शहीद स्मृति वाटिका में समस्त मांझी, चालकी एवं अन्य सेवाकारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी, बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार, बस्तर एसपी जितेन्द्र मीणा एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बस्तर संभाग के समस्त मांझी, चालकियों के साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने कई प्रकार के सभी मेहमानों को उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.

Bastar Police honored Manjhi Chaliki and other servicemen
बस्तर पुलिस ने मांझी चालकी और अन्य सेवाकारों का किया सम्मान
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 8:06 PM IST

जगदलपुर: 5 अक्टूबर को बस्तर पुलिस द्वारा दशहरा पर्व में शामिल होने के लिये जगदलपुर पधारे समस्त मांझी, चालकी एवं अन्य सेवाकारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया. जगदलपुर के शहीद स्मृति वाटिका में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. ‘‘बस्तर ता माटा’’ स्थानीय आदिवासी बोली में नामकरण किये गये इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मांझी, चालकी जैसे सम्माननीय जनों से पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रूबरू होना है. इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा एवं विकास संबंधी समस्यों के निराकरण की दिशा मे विचार किया गया. बस्तर अंचल में परंपरागत रूप से समाज के विभिन्न आदिवासी समाज का नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व मांझी, चालकी जैसे सम्माननीय जन करते आ रहे हैं. Bastar Police honored Manjhi Chaliki

Tribals honored in Bastar Ta Mata program
बस्तर ता माटा कार्यक्रम में आदिवासियों का सम्मान

पुलिस एवं वनांचल क्षेत्र की जनता के बीच संबंध हो रहे मजबूत: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया गया कि "बस्तर ता माटा" कार्यक्रम से पुलिस एवं वनांचल क्षेत्र की जनता के बीच संबंध मजबूत एवं मधुर हो रहे हैं. बस्तर अंचल की प्रमुख आराध्य देवी दन्तेश्वरी के सम्मान में लगातार 75 दिवस तक मनाई जाने वाली बस्तर दशहरा पर्व का समापन हो रहा है. बस्तर दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण रथ परिक्रमा, मावली परघाव पूजा विधान इत्यादि कार्यक्रम जगदलपुर शहर में आगामी सोमवार तक अद्वितीय उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा. इन सभी पूजा विधान कार्यक्रम में बस्तर संभाग की विभिन्न परघना के मांझी, चालकी, नाईक, पाईक, मेंबर, मेंबरी आदि सेवाकारों द्वारा इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई जाती है. Bastar Ta Mata program

Tree plantation was done in memory of the soldiers and citizens who sacrificed their lives.
बलिदान देने वाले जवानों एवं नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण किया

यह भी पढ़ें: बस्तर दशहरा: मावली परघाव रस्म के दौरान बैरिकेट लगाने पर छात्र संगठन की आपत्ति

क्या है "बस्तर ता माटा" कार्यक्रम: ‘बस्तर ता माटा’ कार्यक्रम के दौरान वनांचल क्षेत्र से आने वाले समाज प्रमुखों द्वारा बस्तर क्षेत्र के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता के महत्व के संबंध में सुझाव दिये गये. जिसे पुलिस द्वारा अपने कार्यप्रणाली एवं शैली में सम्मिलित कर अपनाया जा रहा है. इसी प्रकार बस्तर क्षेत्र के शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये जवानों एवं नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया.

Bastar Police honored Manjhi Chaliki and other servicemen
बस्तर पुलिस ने मांझी, चालकी और अन्य सेवाकारों का किया सम्मान

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने उपहार भेंट कर किया सम्मानित: इस कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी, बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार, बस्तर एसपी जितेन्द्र मीणा एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बस्तर संभाग के समस्त मांझी, चालकियों के साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम के अन्त में सामूहिक भोजन के पश्चात उन्हे कई प्रकार के उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया.

जगदलपुर: 5 अक्टूबर को बस्तर पुलिस द्वारा दशहरा पर्व में शामिल होने के लिये जगदलपुर पधारे समस्त मांझी, चालकी एवं अन्य सेवाकारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया. जगदलपुर के शहीद स्मृति वाटिका में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. ‘‘बस्तर ता माटा’’ स्थानीय आदिवासी बोली में नामकरण किये गये इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मांझी, चालकी जैसे सम्माननीय जनों से पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रूबरू होना है. इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा एवं विकास संबंधी समस्यों के निराकरण की दिशा मे विचार किया गया. बस्तर अंचल में परंपरागत रूप से समाज के विभिन्न आदिवासी समाज का नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व मांझी, चालकी जैसे सम्माननीय जन करते आ रहे हैं. Bastar Police honored Manjhi Chaliki

Tribals honored in Bastar Ta Mata program
बस्तर ता माटा कार्यक्रम में आदिवासियों का सम्मान

पुलिस एवं वनांचल क्षेत्र की जनता के बीच संबंध हो रहे मजबूत: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया गया कि "बस्तर ता माटा" कार्यक्रम से पुलिस एवं वनांचल क्षेत्र की जनता के बीच संबंध मजबूत एवं मधुर हो रहे हैं. बस्तर अंचल की प्रमुख आराध्य देवी दन्तेश्वरी के सम्मान में लगातार 75 दिवस तक मनाई जाने वाली बस्तर दशहरा पर्व का समापन हो रहा है. बस्तर दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण रथ परिक्रमा, मावली परघाव पूजा विधान इत्यादि कार्यक्रम जगदलपुर शहर में आगामी सोमवार तक अद्वितीय उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा. इन सभी पूजा विधान कार्यक्रम में बस्तर संभाग की विभिन्न परघना के मांझी, चालकी, नाईक, पाईक, मेंबर, मेंबरी आदि सेवाकारों द्वारा इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई जाती है. Bastar Ta Mata program

Tree plantation was done in memory of the soldiers and citizens who sacrificed their lives.
बलिदान देने वाले जवानों एवं नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण किया

यह भी पढ़ें: बस्तर दशहरा: मावली परघाव रस्म के दौरान बैरिकेट लगाने पर छात्र संगठन की आपत्ति

क्या है "बस्तर ता माटा" कार्यक्रम: ‘बस्तर ता माटा’ कार्यक्रम के दौरान वनांचल क्षेत्र से आने वाले समाज प्रमुखों द्वारा बस्तर क्षेत्र के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता के महत्व के संबंध में सुझाव दिये गये. जिसे पुलिस द्वारा अपने कार्यप्रणाली एवं शैली में सम्मिलित कर अपनाया जा रहा है. इसी प्रकार बस्तर क्षेत्र के शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये जवानों एवं नागरिकों की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया.

Bastar Police honored Manjhi Chaliki and other servicemen
बस्तर पुलिस ने मांझी, चालकी और अन्य सेवाकारों का किया सम्मान

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने उपहार भेंट कर किया सम्मानित: इस कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुन्दरराज पी, बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार, बस्तर एसपी जितेन्द्र मीणा एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बस्तर संभाग के समस्त मांझी, चालकियों के साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम के अन्त में सामूहिक भोजन के पश्चात उन्हे कई प्रकार के उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.