जगदलपुर : बस्तर पुलिस को आज मंगलवार को गांजा तस्करी के मामले में एक और सफलता मिली (smuggling ganja in jagdalpur ) है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के सीमावर्ती इलाके से दो गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Accused arrested for smuggling ganja) है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यात्री बस में दो व्यक्ति संदिग्ध युवक कुछ सामान लेकर ओडिसा की ओर से जगदलपुर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई बीआर नाग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को तत्काल ही छतीसगढ़ और ओड़िसा के सीमावर्ती इलाके में स्थित धनपुंजी नाके के लिए रवाना किया गया.
पुलिस ने युवकों को दबोचा : मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस ने ओडिसा की ओर से आ रही एक यात्री बस को चेकिंग के लिए रोक लिया. वाहन की चेकिंग करते हुए पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ की. चेकिंग में पुलिस ने बस में सवार दो यात्रियों के पास से 50 किलो गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही दोनों आरोपियों तारक गोप और गोपाल मंडल को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के बारुद सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर ला रहे थे गांजा : कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि '' वह दोनों यह गांजा ओडिसा से खरीदकर रायपुर में खपाने की फिराक में थे. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने तुरंत ही तारक गोप और गोपाल मंडल निवासी माना कैम्प को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.Bastar crime news