जगदलपुर : बाघ के खाल की तस्करी के मामले में 6 और आरोपियों की गिरफ्तारी फॉरेस्ट विभाग ने की है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक आरोपी को रायपुर और 5 को बीजापुर और दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक प्राध्यापक, 2 एसआई और 3 ग्रामीण शामिल है. दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किए गए ग्रामीणों ने ही बाघ का शिकार किया था. ग्रामीणों के पास से बाघ के शरीर के अन्य हिस्से भी बरामद किए गए हैं.
बाघ की खाल के साथ पुलिसकर्मी समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर फॉरेस्ट रेंज ने कार्रवाई करते हुए बाघ के खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी, दो स्वास्थ्यकर्मियों और एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे वन अमले ने बाघ की खाल सहित 8 आरोपियों को शहर के दंतेश्वरी मंदिर परिसर के पास से गिरफ्तार किया था. खाल की तस्करी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य 6 आरोपियों को भी शनिवार शाम न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें भी 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
बाघ खाल की तस्करी में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 9 आरोपी पहुंचे जेल
14 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
अब तक इस मामले में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जांच अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि बीजापुर के गंगालूर इलाके में बाघ की मौजूदगी की खबर वाइल्ड लाइफ को मिली थी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसका शिकार किए जाने का अनुमान लगाया था. फिलहाल इस मामले की अभी भी जांच जारी है. पूरे जांच के बाद पता चल पाएगा कि ग्रामीणों ने बाघ का शिकार किस इलाके में किया. इस घटना के बाद से एक बार फिर बस्तर में बाघ की मौजूदगी की जानकारी वाइल्ड लाइफ को मिली है.