ETV Bharat / city

भिलाई में नहर किनारे सेल्फी लेना पड़ा भारी, मोबाइल गिरने से बचाने में युवक नहर में डूबा

भिलाई में कुछ युवक उतई के खोपली गांव पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इस दौरान नहर किनारे सेल्फी लेने के दौरान युवक का मोबाइल हाथ से फिसलने लगा. जिसे बचाने के दौरान युवक नहर में गिर गया. युवक की तलाश जारी है. Youth drowns in canal while taking selfie in durg

Youth drowns in canal while taking selfie in durg
दुर्ग में सेल्फी लेते युवक नहर में डूबा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 2:30 PM IST

दुर्ग: भिलाई नगर के उतई में युवक को नहर किनारे सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते समय मोबाइल नहर में गिरा गया. जिसे पानी में गिरने से बचाने के दौरान युवक का भी पैर फिसल गया. इस दौरान तेज बहाव में युवक बह गया. पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रही है. मामला उतई थाना क्षेत्र के खोपली गांव का है. Youth drowns in canal while taking selfie in durg

पिकनिक मनाने पहुंचे थे युवक: उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोपली गांव में पिकनिक मनाने जामुल के तीन चार लड़के गए थे. नहर किनारे पार्टी कर रहे थे. नहर अपने पूरे उफान पर था. पानी का बहाव भी काफी तेज था. जामुल निवासी नवजोत सिंह नाम का युवक नहर के किनारे खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया. इससे उसका मोबाइल हाथ से छूट गया.. मोबाइल को पानी में गिरने से बचाने के चक्कर में नवजोत अपना संतुलन नहीं बना पाया और नहर में गिर गया. उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया लेकिन नवजोत देखते ही देखते पानी में डूब गया.

लापरवाह धमतरी प्रशासन: गंगरेल बांध में सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक

पुलिस और SDRF की टीम कर रही युवक की तलाश: नवजोत के दोस्तों ने उसके बहने की सूचना उतई पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद जिला एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है.

दुर्ग: भिलाई नगर के उतई में युवक को नहर किनारे सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. सेल्फी लेते समय मोबाइल नहर में गिरा गया. जिसे पानी में गिरने से बचाने के दौरान युवक का भी पैर फिसल गया. इस दौरान तेज बहाव में युवक बह गया. पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रही है. मामला उतई थाना क्षेत्र के खोपली गांव का है. Youth drowns in canal while taking selfie in durg

पिकनिक मनाने पहुंचे थे युवक: उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोपली गांव में पिकनिक मनाने जामुल के तीन चार लड़के गए थे. नहर किनारे पार्टी कर रहे थे. नहर अपने पूरे उफान पर था. पानी का बहाव भी काफी तेज था. जामुल निवासी नवजोत सिंह नाम का युवक नहर के किनारे खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया. इससे उसका मोबाइल हाथ से छूट गया.. मोबाइल को पानी में गिरने से बचाने के चक्कर में नवजोत अपना संतुलन नहीं बना पाया और नहर में गिर गया. उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया लेकिन नवजोत देखते ही देखते पानी में डूब गया.

लापरवाह धमतरी प्रशासन: गंगरेल बांध में सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक

पुलिस और SDRF की टीम कर रही युवक की तलाश: नवजोत के दोस्तों ने उसके बहने की सूचना उतई पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद जिला एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.