दुर्ग: भिलाई जामुल थाना क्षेत्र श्रमिक नगर में तालाब पार करने की प्रतिस्पर्धा में युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा. गुरुवार शाम को तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकाला. (Youth dies due to drowning in pond in durg)
दुर्ग में तालाब पार करने की प्रतियोगिता में गई जान: छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने बताया " गुरुवार शाम को श्रमिक नगर छावनी स्थित छावनी तालाब में कुछ युवक पहुंचे थे. दोस्तों के बीच बातों ही बातों में तालाब को एक किनारे से दूसरे किनारे पार करने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. जोश में युवक तालाब में कूद पड़े और तालाब तैरकर पार करने का कॉम्पिटशन शुरू कर दिया. इसी दौरान बीच तालाब में पहुंचने के बाद 18 साल का युवक आशीष प्रसाद डूब गया. (durg competition to cross pond)
bhilai ranjit murder case : परिवार का आरोप 8 नहीं 18 ने बेटे को मारा
सूचना मिलते ही जामुल पुलिस घटनास्थल पहुंची. जिला अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा को घटना की सूचना दी, इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर छावनी तालाब में डूबे हुए युवक के शव को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला. एसडीआरएफ की टीम ने आशीष प्रसाद के शव को जामुल पुलिस के सुपुर्द किया. जामुल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.