ETV Bharat / city

साढ़े 4 लाख की लूट की वारदात निकली झूठी, बीसी की रकम वापस करने से बचने महिला ने बनाई कहानी - दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव

Bhilai crime news भिलाई 3 थाना क्षेत्र में दर्ज लाखों रुपयों की लूट की घटना झूठी निकली. महिला ने कर्ज और बीसी की रकम वापस देने से बचने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर थाने में लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाई. सीसीटीवी से पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

Woman filed false report of robbery in Bhilai
भिलाई में लूट की वारदात निकली झूठी
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:02 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 7:40 AM IST

भिलाई: भिलाई 3 थाना क्षेत्र में शनिवार को महिला के साथ लाखों रुपयों की लूट की वारदात झूठी निकली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. महिला ने बीसी की रकम वापस लौटाने से बचने के लिए लूट की झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई.

बीसी की रकम जमा करने से बचने बनाई लूट की कहानी: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया "शनिवार 15 अक्टूबर को भावना राठौर ( 28 वर्ष )निवासी एरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में 11.45 बजे अपने घर से बीसी की रकम 464000 रुपये एक गुलाबी रंग की बैग में रखकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए लेकर निकली जो तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई. जहां एक टेलर को कपड़ा सिलने के लिए देने के लिए गई।.उसके बाद स्कूटी से बुंडेरा मोरिद होते हुए सोमनी के पास पहुंची थी. प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल से पानी पी रही थी. इसी दौरान एक काले रंग की मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों से बैग को चोरी कर ले गए. महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई."

लाखों की चोरी के साथ दो चोर गिरफ्तार, एक हफ्ते में पुलिस ने सुलझाया मामला

पल्लव ने आगे बताया "आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग और थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम गठित कर लगाया गया. भावना राठौर से विस्तृत पूछताछ की गई. रोड में में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. साथ ही तकनीकि आधार पर भी जानकारी जुटाई गई. जिससे कुछ विरोधाभास दिखाई देने लगा. इसके बाद भावना राठौर से दोबारा पूछताछ की गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. महिला ने बताया कि उसने बीसी की रकम उठाकर 6-7 लोगों को ब्याज पर दिया है. लेकिन वे ना तो मूल दे रहे हैं ना ही ब्याज दे रहे हैं. जिसे बीसी की रकम वापस जमा करने से बचने के लिए 464000 रुपये रास्ते में लूटने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. कुछ ही घंटों में पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. "

भिलाई: भिलाई 3 थाना क्षेत्र में शनिवार को महिला के साथ लाखों रुपयों की लूट की वारदात झूठी निकली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. महिला ने बीसी की रकम वापस लौटाने से बचने के लिए लूट की झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई.

बीसी की रकम जमा करने से बचने बनाई लूट की कहानी: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया "शनिवार 15 अक्टूबर को भावना राठौर ( 28 वर्ष )निवासी एरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में 11.45 बजे अपने घर से बीसी की रकम 464000 रुपये एक गुलाबी रंग की बैग में रखकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए लेकर निकली जो तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई. जहां एक टेलर को कपड़ा सिलने के लिए देने के लिए गई।.उसके बाद स्कूटी से बुंडेरा मोरिद होते हुए सोमनी के पास पहुंची थी. प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल से पानी पी रही थी. इसी दौरान एक काले रंग की मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों से बैग को चोरी कर ले गए. महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई."

लाखों की चोरी के साथ दो चोर गिरफ्तार, एक हफ्ते में पुलिस ने सुलझाया मामला

पल्लव ने आगे बताया "आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट दुर्ग और थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम गठित कर लगाया गया. भावना राठौर से विस्तृत पूछताछ की गई. रोड में में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. साथ ही तकनीकि आधार पर भी जानकारी जुटाई गई. जिससे कुछ विरोधाभास दिखाई देने लगा. इसके बाद भावना राठौर से दोबारा पूछताछ की गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. महिला ने बताया कि उसने बीसी की रकम उठाकर 6-7 लोगों को ब्याज पर दिया है. लेकिन वे ना तो मूल दे रहे हैं ना ही ब्याज दे रहे हैं. जिसे बीसी की रकम वापस जमा करने से बचने के लिए 464000 रुपये रास्ते में लूटने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. कुछ ही घंटों में पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. "

Last Updated : Oct 16, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.