दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वन मंडल कार्यालय से गोदाम का ताला तोड़कर 21 क्विंटल बहुमूल्य शासकीय दस्तावेजों को चोरी करने वाले दो चौकीदार व तीन कबाड़ी संचालक सहित 9 आरोपियों को पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से वन विभाग के अतिमहत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज बरामद किया गया है. फरार आरोपी राजा उर्फ सलमान उर्फ शहबाज की पतासाजी में पुलिस जुटी है.
दुर्ग वन मंडल कार्यालय के गोदाम में चोरी के आरोपी गिरफ्तार: सिटी कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि 'वन विभाग दुर्ग की SDO कुमारी मोना महेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वनमंडल कार्यालय पांच बिल्डिंग के पास पुराने शासकीय भवन में शासकीय अभिलेख दस्तावेज (लगभग 40 वर्ष पुराना ) वर्ष 2012 से बोरी, रेक, पेटी, अलमारी में रखे थे. जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच के दौरान पद्मनाभपुर में पदस्थ आरक्षक किशोर सोनी को मुखबिर से सूचना मिली कि देवारपारा के जीतू देवार और उसके साथी ने बोरियों में भरकर कुछ दस्तावेज अपने घर में छुपाकर रखे हैं.
सूचना मिलने के बाद विशेष टीम ने घेराबंदी कर जीतू देवार, करण देवार, अर्जुन,गोलू देवराज को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पद्मनाभपुर निवासी कबाड़ी सुभाषचंद अग्रवाल,रावणभाठा सुपेला निवासी कबाडी शम्भु निगम और दुर्ग के गयानगर निवासी कबाड़ी देवानंद सोनी, चौकीदार रामसाय साहू, मनीराम साहू को भी गिरफ्तार किया है.
दुर्ग में कबाड़ियों से वन विभाग के दस्तावेज जब्त: पुलिस ने आरोपियों के पास से वन मंडल कार्यालय से चोरी किये अहम दस्तावेजों को बरामद किया है. जिसमें 31 बोरियों में कुल 21 क्विंटल से ज्यादा शासकीय अभिलेख और दस्तावेज रखे गए थे. जिसकी अनुमनित कीमत लगभग 60 हजार रुपए आंकी गई है.