दुर्ग/भिलाई: भिलाई नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है. कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी पद्धति से वार्डों का आरक्षण किया गया. कुल 70 वार्डों की आरक्षण इस प्रकार है.
- 27-वार्ड सामान्य
- 6-SC
- 3-SC महिला
- 13-जनरल
- 12-OBC
- 6-महिला OBC
- 2-ST
- 1-ST महिला वार्ड आरक्षित
मेयर पद के लिए आरक्षण नहीं
महापौर पद अनारक्षित है. महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के अनुसार होगा. जिसमें पार्षद ही महापौर का चुनाव करेंगे. जिस दल के पार्षद ज्यादा चुने जाएंगे. उन्हीं में से कोई एक नेता मेयर पद के लिए चयनित किया जाएगा. बहुमत के हिसाब से महापौर चुने जाएंगे.
रिसाली नगर निगम चुनाव: गृहमंत्री की कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील
भिलाई की आबादी
- कुल वार्ड-70
- भिलाई नगर निगम की कुल आबादी- 5 लाख 16 हजार 562.
- SC- 69 हजार 259 एससी.
- 22, 330 एसटी आबादी.