ETV Bharat / city

बिलासपुर में PDS सर्वर डाउन, राशन वितरण का काम प्रभावित

Bilaspur news today बिलासपुर में राशन के लिए हितग्राहियों को परेशान होना पड़ रहा है. शासकीय राशन दुकानों से हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह से राशन वितरण की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. हितग्राही राशन दुकानों का चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं. राशन दुकान आकर हितग्राहियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है. बताया जा रहा है, प्रदेश के राशन दुकानों में लगे बायोमेट्रिक मशीन EPOS में सर्वर की समस्या आ रही है.

बिलासपुर में PDS सर्वर डाउन, राशन वितरण का काम प्रभावित
बिलासपुर में PDS सर्वर डाउन, राशन वितरण का काम प्रभावित
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:38 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल और एपीएल कार्डधारियों को राशन दिया जाता (ration distribution work affected ) है. लेकिन बिलासपुर में बीते एक सप्ताह से राशन वितरण की ये व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. शासकीय राशन दुकानों से हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है. हितग्राही राशन दुकानों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. कई बार चक्कर काटने के बाद भी राशन नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, हितग्राहियों के साथ सेल्समैन भी अब इसके कारण परेशान हो रहे हैं. उन्हें हितग्राहियों के नाराजगी का शिकार होना पड़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आई है वो है सर्वर डाउन.

पूरे जिले में सर्वर डाउन की समस्या : कस्तूरबा नगर के शासकीय राशन दुकान के सेल्समेन रॉकी कश्यप ने बताया कि ''बीते एक सप्ताह से इस समस्या का सामना उन्हे करना पड़ रहा है. इस समस्या की जानकारी वे अधिकारियों को भी दी गई है. लेकिन ये समस्या पूरे जिले में है और धीरे धीरे कर हितग्राहियों को राशन दिया जा रहा है. राशन देने में हितग्राहियों के फिंगर इंप्रेशन की जरूरत पड़ रही है, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से फिंगर इंप्रेशन प्रोसेस में देरी हो रही है.''मैनुअली राशन वितरण है बंद : सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायत के बाद मैनुअली और ऑफलाइन राशन वितरण की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. शासन के निर्देश के बाद ईपीओएस (इलेक्ट्रोनिक प्वाइंट ऑफ सेल्स) मशीन के जरिए हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से ईपीओएस के सर्वर में तकनीकी समस्या आ गई है. जिसके कारण राशन वितरण की प्रक्रिया बाधित हो गई (PDS server down in Bilaspur ) है.

खाद्य अधिकारी अनुराग सिंह भदौरिया की माने तो '' प्रदेश के सभी जिलों में बीते कुछ दिनों से ये समस्या आ रही है. तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रणाली के सर्वर का काम भारत सरकार मेंटेन कर रही है. हमारे द्वारा उनको जानकारी दी गई है. इसके साथ ही पूरी तरह से राशन मिलना बंद तो नही हुआ है. जल्द ही सर्वर की समस्या भी खत्म हो जाएगी.''


राशन दुकान के सर्वर की खराबी के मामले में हितग्राही का कहना है कि '' दीपावली पर्व सामने होने के बाद भी हम गरीबो की थाली से खाना गायब होने और भूखे रहने की नौबत सामने आ सकती है. पीडीएस से मिलने वाले राशन का वितरण नही होने से गरीब परिवार के अब भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. पिछले चार दिन से सर्वर डाउन की समस्या सामने आ रही है. वो रोज राशन लेने सुबह से शाम तक राशन दुकान में बैठे रहते है. सर्वर के काम नही करने से मशीन में हितग्राही के अंगूठे के निशान की पहचान नही हो रही है, जिससे उन्हें राशन नही मिल रहा है.''

ये भी पढ़ें-Bilaspur latest news : शिक्षा विभाग की लापरवाही, रिटायर्ड टीचर का ट्रांसफर


कितने लोगों को होता है राशन वितरण : छत्तीसगढ़ में लगभग ढाई करोड़ की जनता है और बीपीएल और एपीएल कार्ड धारियों की अगर बात करें तो पूरे राज्य में लगभग 68 लाख कार्ड धारी हैं.बिलासपुर जिले में ही 674 राशन दुकानों का संचालन होता है. जिले में बीपीएल कार्ड 4 लाख 33 हजार और एपीएल के 71 हजार से भी ज्यादा इसके अलावा पूरे हितग्राहियों की बात करे तो हितग्राही लगभग 5 लाख 4 हजार है जो राशन दुकानों से राशन लेते हैं.Bilaspur news today

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल और एपीएल कार्डधारियों को राशन दिया जाता (ration distribution work affected ) है. लेकिन बिलासपुर में बीते एक सप्ताह से राशन वितरण की ये व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. शासकीय राशन दुकानों से हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है. हितग्राही राशन दुकानों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. कई बार चक्कर काटने के बाद भी राशन नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, हितग्राहियों के साथ सेल्समैन भी अब इसके कारण परेशान हो रहे हैं. उन्हें हितग्राहियों के नाराजगी का शिकार होना पड़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आई है वो है सर्वर डाउन.

पूरे जिले में सर्वर डाउन की समस्या : कस्तूरबा नगर के शासकीय राशन दुकान के सेल्समेन रॉकी कश्यप ने बताया कि ''बीते एक सप्ताह से इस समस्या का सामना उन्हे करना पड़ रहा है. इस समस्या की जानकारी वे अधिकारियों को भी दी गई है. लेकिन ये समस्या पूरे जिले में है और धीरे धीरे कर हितग्राहियों को राशन दिया जा रहा है. राशन देने में हितग्राहियों के फिंगर इंप्रेशन की जरूरत पड़ रही है, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से फिंगर इंप्रेशन प्रोसेस में देरी हो रही है.''मैनुअली राशन वितरण है बंद : सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायत के बाद मैनुअली और ऑफलाइन राशन वितरण की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. शासन के निर्देश के बाद ईपीओएस (इलेक्ट्रोनिक प्वाइंट ऑफ सेल्स) मशीन के जरिए हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जा रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से ईपीओएस के सर्वर में तकनीकी समस्या आ गई है. जिसके कारण राशन वितरण की प्रक्रिया बाधित हो गई (PDS server down in Bilaspur ) है.

खाद्य अधिकारी अनुराग सिंह भदौरिया की माने तो '' प्रदेश के सभी जिलों में बीते कुछ दिनों से ये समस्या आ रही है. तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रणाली के सर्वर का काम भारत सरकार मेंटेन कर रही है. हमारे द्वारा उनको जानकारी दी गई है. इसके साथ ही पूरी तरह से राशन मिलना बंद तो नही हुआ है. जल्द ही सर्वर की समस्या भी खत्म हो जाएगी.''


राशन दुकान के सर्वर की खराबी के मामले में हितग्राही का कहना है कि '' दीपावली पर्व सामने होने के बाद भी हम गरीबो की थाली से खाना गायब होने और भूखे रहने की नौबत सामने आ सकती है. पीडीएस से मिलने वाले राशन का वितरण नही होने से गरीब परिवार के अब भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. पिछले चार दिन से सर्वर डाउन की समस्या सामने आ रही है. वो रोज राशन लेने सुबह से शाम तक राशन दुकान में बैठे रहते है. सर्वर के काम नही करने से मशीन में हितग्राही के अंगूठे के निशान की पहचान नही हो रही है, जिससे उन्हें राशन नही मिल रहा है.''

ये भी पढ़ें-Bilaspur latest news : शिक्षा विभाग की लापरवाही, रिटायर्ड टीचर का ट्रांसफर


कितने लोगों को होता है राशन वितरण : छत्तीसगढ़ में लगभग ढाई करोड़ की जनता है और बीपीएल और एपीएल कार्ड धारियों की अगर बात करें तो पूरे राज्य में लगभग 68 लाख कार्ड धारी हैं.बिलासपुर जिले में ही 674 राशन दुकानों का संचालन होता है. जिले में बीपीएल कार्ड 4 लाख 33 हजार और एपीएल के 71 हजार से भी ज्यादा इसके अलावा पूरे हितग्राहियों की बात करे तो हितग्राही लगभग 5 लाख 4 हजार है जो राशन दुकानों से राशन लेते हैं.Bilaspur news today

Last Updated : Oct 14, 2022, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.