दुर्ग/भिलाई: रेलवे कर्मचारी सचिन कुमार पहली पाली की ड्यूटी में पहुंचे थे. वह भिलाई बीएमवाई चरोदा में रेल शंटिंग का काम कर रहे थे. इसी दरम्यान वह रेल इंजन व बोगियों की कपलिंग के बीच दब गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पनडुब्बी चिड़िया मारने गए सिपाही की डूबने से मौत, चार दिन बाद शव बरामद
मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बोगी को लोको पायलट ने दोबारा धक्का दे दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. रेलवे फिलहाल घटना की जांच में जुट गई है.