ETV Bharat / city

भिलाई पुलिस का होटल और ढाबा में चेकिंग अभियान - Police checking campaign in Bhilai

भिलाई शहर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने होटल और लॉज में गेस्ट रजिस्टर खंगाला और आने जाने वालों की जानकारी ली. पुलिस ने त्यौहारों के मद्देनजर हिदायतें भी दी है.

Police checking campaign in Bhilai
भिलाई पुलिस का चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:53 PM IST

भिलाई: बुधवार को जिले में संचालित होटलों, लॉज और ढाबों में पुलिस टीम ने दबिश (Police checking campaign in Bhilai) दी है. दुर्ग पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के तहत धर्मशाला और रैन बसेरा में भी दबिश दी गई.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई छानबीन: पुलिस टीम ने होटल और लॉज में गेस्ट रजिस्टर खंगाला और आने जाने वालों की जानकारी ली. इसके साथ ही बिना पहचान पत्र के किसी को भी व्यक्ति को नहीं ठहरने देने की हिदायत दी गई है. पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आगामी त्यौहार को देखते हुए चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर जिले के थाना और चौकी प्रभारियों को होटल, लॉज, ढाबे की चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं.

भिलाई पुलिस का चेकिंग अभियान

यह भी पढ़ें: दुर्ग में कैंसर से पीड़ित सफेद शेर की मौत, किया गया अंतिम संस्कार

सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश: पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कि हर हाल में होटल व लॉज संचालक आने वाले रजिस्टर में रोकने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें और सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं. इस दौरान ढाबा संचालकों को हिदायत दिया कि ढाबा में कोई व्यक्ति शराब का सेवन न करें."

वीआईपी जिले होने के कारण अपराधी घटना करने के लिए होटल या लॉज में रुककर वारदात को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते है. इसकी जानकारी होटल संचालकों द्वारा नहीं दी जाती है. कई बार असामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है. जिसके मद्देनजर पुलिस ने यह चेकिंग अभियान चलाया है. यह अभियान लगातार जिले में जारी रहेगी.

भिलाई: बुधवार को जिले में संचालित होटलों, लॉज और ढाबों में पुलिस टीम ने दबिश (Police checking campaign in Bhilai) दी है. दुर्ग पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के तहत धर्मशाला और रैन बसेरा में भी दबिश दी गई.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई छानबीन: पुलिस टीम ने होटल और लॉज में गेस्ट रजिस्टर खंगाला और आने जाने वालों की जानकारी ली. इसके साथ ही बिना पहचान पत्र के किसी को भी व्यक्ति को नहीं ठहरने देने की हिदायत दी गई है. पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आगामी त्यौहार को देखते हुए चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर जिले के थाना और चौकी प्रभारियों को होटल, लॉज, ढाबे की चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं.

भिलाई पुलिस का चेकिंग अभियान

यह भी पढ़ें: दुर्ग में कैंसर से पीड़ित सफेद शेर की मौत, किया गया अंतिम संस्कार

सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश: पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कि हर हाल में होटल व लॉज संचालक आने वाले रजिस्टर में रोकने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें और सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं. इस दौरान ढाबा संचालकों को हिदायत दिया कि ढाबा में कोई व्यक्ति शराब का सेवन न करें."

वीआईपी जिले होने के कारण अपराधी घटना करने के लिए होटल या लॉज में रुककर वारदात को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते है. इसकी जानकारी होटल संचालकों द्वारा नहीं दी जाती है. कई बार असामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है. जिसके मद्देनजर पुलिस ने यह चेकिंग अभियान चलाया है. यह अभियान लगातार जिले में जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.