भिलाई : टाउनशिप के सेक्टर-9 निवासी प्रदीप तिवारी के पास मंगलवार को वाट्सएप पर एक मैसेज आया (Online fraud in Bhilai) था. जिस पर लिखा था कि उनके घर के पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है. इसलिए शाम तक उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. बिल की जानकारी अपडेट करने के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए लिखा था.
अनजान लिंक पर किया क्लिक : शिकायतकर्ता ने वैसा ही किया इसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक ओटीपी आया. जिसे शिकायतकर्ता ने उस लिंक पर दर्ज किया. इसके बाद उनके नेट बैंकिंग से दो बार में एक लाख 24 हजार 800 रुपये निकाल लिए गए. दो बार में रुपये निकाले जाने के बाद बैंक ने उसके नेट बैंकिंग को निष्क्रिय कर दिया.Bhilai crime news
ये भी पढ़ें- भिलाई में स्पर्श अस्पताल के संचालक से ब्लैकमेलिंग
बैंक जाने पर ठगी का चला पता :इसके बाद शिकायतकर्ता नेट बैंकिंग को चालू करवाने के लिए बैंक गया तो उसे जानकारी हुई कि उसके खाते से आनलाइन ठगी हुई थी.जिसके चलते बैंक ने नेट बैंकिंग को आटो डिएक्टिवेट कर दिया था. इसके बाद शिकायतकर्ता ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की. जिसके आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी गई है.cheating by showing fear of power cut