दुर्ग : सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. पुलिस पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर रही है. दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि '' पीड़िता ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी आफताब खान ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. युवती के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.''
आरोपी शिकायत के बाद फरार : पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन मामला दर्ज होते ही आरोपी आफताब खान फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से दुर्ग काम की तलाश में आया हुआ था और फिलहाल दुर्ग से भागकर यूपी में ही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाशते तीन गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस : पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के चाचा भी शक के दायरे में हैं. जिनकी युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने में संलिप्तता बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है. durg crime news