दुर्ग: सांसद विजय बघेल बुधवार को छावनी सीएसपी कार्यालय पहुंचे और भाजपा पार्षद सत्यादेवी जायसवाल के बेटों के खिलाफ पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. बघेल ने कहा कि, पुलिस ने पार्षद जायसवाल के परिजन के साथ न्याय नहीं किया है. झूठे आरोप में फंसाया गया है. लिहाजा उन पर लगे धाराओं को हटाया जाए और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए. बघेल ने मामले में पार्षद पुत्रों पर लगाई गई धाराएं नहीं हटाने पर सड़क पर लड़ाई की चेतावनी दी है. सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. (Vijay Baghel allegation on police )
ये है पूरा मामला: घटना 14 अप्रैल की है. छावनी थाना अंतर्गत कैंप 1 के रहने वाले प्रवीण त्रिपाठी के घर के करीब सड़क निर्माण चल रहा है. इस वजह से पाइप लाइन में लीकेज सामने आया. इस बात को लेकर प्रवीण, पार्षद सत्या जायसवाल से मिलने पहुंचे और मामले की शिकायत की. पार्षद का कहना था कि वह खुद सुधार करवाएंगी. लेकिन इसी बीच प्रवीण ने पाइप की मांग की और खुद ही पाइप लाइन का काम करवाने की बात कही. इसी बात को लेकर पार्षद पुत्रों और प्रवीण के बीच विवाद हो गया. रोड पर ही उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई. प्रवीण ने इसकी शिकायत छावनी पुलिस थाने में की. पार्षद सत्या जायसवाल के दोनों बेटों शिव कुमार और अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें धारा 294, 323, 34 ,452, 506, के तहत केस दर्ज किया गया.
दुर्ग में युवक की हत्या का खुलासा, दोस्तों ने ही प्रेम प्रसंग में ली थी जान
विजय बघेल का पुलिस पर आरोप: मामले में अब बीजेपी के सीनियर लीडर भी सामने आ गए हैं. सांसद विजय बघेल, विधायक विद्यारतन भसीन छावनी कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि युवकों पर जो धाराएं लगाई गई है. इससे उनका भविष्य खराब हो जाएगा. लिहाजा निष्पक्ष जांच की जाए. सीएसपी छावनी कार्यालय में विधायक विद्यारतन भसीन, मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद दया सिंह, महेश वर्मा, पीयूष मिश्रा, पार्षद विनोद चेलक, संतोष मौर्या पूर्व सभापति श्याम सुंदर, मुकेश अग्रवाल, भोला साहू, शारदा गुप्ता, गोपाल बिष्ट, भागचंद जैन, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार जयसवाल, विना चंद्राकर, लक्ष्मी दिवाकर, नेताम ईश्वरी ,सविता बंछोर, नोहर वर्मा, संजय सिंह, विलास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.