दुर्ग: जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में पुलिस जवानों की बस ट्रक से टकरा (Truck and Police Bus Collision ) गई. जिससे कई जवान घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है. कवर्धा जिले में दो पक्षों में हुए विवाद को देखते हुए (dispute in kawardha) जिले की सीमाओं को सील करने पुलिसकर्मी बस में सवार होकर धमधा जा रहे थे. इसी दौरान एक्सीडेंट हो गया.
लॉ एंड आर्डर दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कर्मियों की बस धमधा जा रही थी. इसी दौरान जेवरा सिरसा के पास समोदा नाला के पास ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में पुलिस ड्राइवर, 2 कॉन्सटेबल घायल हुए हैं. ट्रक ड्राइवर और हेल्पर भी घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है.
दुर्ग CSP जितेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस लाइन से कुछ पुलिस कर्मियों को लेकर पुलिस की बस धमधा जाने के लिए निकली थी. जेवरा सिरसा के पास समोद नाला पहुंची ननकट्टी से भिलाई आ रहे माजदा से टकरा गई. इस दुर्घटना में पुलिस बस और माजदा के चालक बुरी तरह घायल हुए हैं. इस घटना में दो पुलिस कर्मियों और माजदा के परिचालक को मामूली चोट आई है. घायलों में आरक्षक किशोर भगत की आंख में और आरक्षक प्रमोद निर्मलकर की पीठ में चोट आई है. पुलिस बस के चालक संजू के चेहरे और हाथ-पैर में चोट लगी है.
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कवर्धा में विहिप की रैली
कवर्धा जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था संभालने चार शहरों की पुलिस को भेजा गया है. इसी के साथ ही जिले से लगी सीमाओं में भी बैरिकेडिंग लगाए गए हैं.