ETV Bharat / city

Durg Crime News: दुर्ग में कोटवार ने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची से किया दुष्कर्म - दुर्ग की ताजा खबरें

दुर्ग जिले की उतई पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गांव के कोटवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Kotwar arrested for raping child in durg
दुर्ग में कोटवार पर दुष्कर्म का आरोप
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 11:15 AM IST

दुर्ग: दुर्ग में गांव की रक्षा करने वाले कोटवार को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोटवार पर आरोप है कि उसने गांव की 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. गांव का कोटवार इतना दबंग है कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए हिम्मत जुटाने में ही पीड़ित पक्ष को 3 दिन लग गए. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र का है. (Kotwar arrested for raping child in durg )

दुर्ग में कोटवार पर दुष्कर्म का आरोप: एसडीओपी पाटन देवांश राठौर ने बताया "30 जून की दोपहर 4 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी वहां से गांव का कोटवार लोकेश सोनवानी (50 साल) गुजरा. बच्ची को देखकर उसकी नीयत बदल गई. उसने बच्ची को गोद में उठाया और चॉकलेट देने के बहाने खेत की तरफ ले गया. वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और वापस घर के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गया'.

Durg Crime News: दुर्ग में पत्नी और बच्चों की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

कोटवार परिजनों को देता था धमकी: बच्ची को रोता हुआ देख परिजनों ने उससे पूछा. तो बच्ची की जानकारी देने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने पुलिस में शिकायत करनी चाही तो कोटवार ने धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया. लेकिन बच्ची की तकलीफ परिजन देख नहीं पाए और कोटवार के खिलाफ उतई थाने में मामला दर्ज कराया. परिजनों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार लोकेश सोनावानी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

दुर्ग: दुर्ग में गांव की रक्षा करने वाले कोटवार को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोटवार पर आरोप है कि उसने गांव की 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. गांव का कोटवार इतना दबंग है कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए हिम्मत जुटाने में ही पीड़ित पक्ष को 3 दिन लग गए. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र का है. (Kotwar arrested for raping child in durg )

दुर्ग में कोटवार पर दुष्कर्म का आरोप: एसडीओपी पाटन देवांश राठौर ने बताया "30 जून की दोपहर 4 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी वहां से गांव का कोटवार लोकेश सोनवानी (50 साल) गुजरा. बच्ची को देखकर उसकी नीयत बदल गई. उसने बच्ची को गोद में उठाया और चॉकलेट देने के बहाने खेत की तरफ ले गया. वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और वापस घर के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गया'.

Durg Crime News: दुर्ग में पत्नी और बच्चों की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

कोटवार परिजनों को देता था धमकी: बच्ची को रोता हुआ देख परिजनों ने उससे पूछा. तो बच्ची की जानकारी देने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने पुलिस में शिकायत करनी चाही तो कोटवार ने धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया. लेकिन बच्ची की तकलीफ परिजन देख नहीं पाए और कोटवार के खिलाफ उतई थाने में मामला दर्ज कराया. परिजनों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार लोकेश सोनावानी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.