ETV Bharat / city

बेमेतरा में कलयुगी पिता का सामने आया चेहरा, बाइक मांगने पर कर दी बेटे की हत्या - Murder in Bemetara Bitkuli

बेमेतरा में हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Kaliyugi father killed son in Bemetara) है. आरोपी ने अपने ही बेटे की जान ली थी.पिछले 20 दिनों से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था.

Kaliyugi father killed son in Bemetara
बेमेतरा में कलयुगी पिता का सामने आया चेहरा
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:02 PM IST

Updated : May 16, 2022, 7:59 PM IST

बेमेतरा : चंदनू चौकी की पुलिस ने 24 अप्रैल को बिटकुली में हुए युवक के हत्या के मामले के आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार (Kaliyugi father killed son in Bemetara) किया है. पिता सिर्फ इस बात को लेकर नाराज था कि उसका बेटा बार-बार उसकी मोटरसाइकिल लेकर घूमने चला जाता था. कई बार मना करने पर जब बेटा नहीं माना तो पिता ने धारदार हथियार से अपने बेटे पर वार कर दिया. इतने से भी जब पिता का मन नहीं भरा तो पास ही रखे पत्थर से उसने अपने ही बेटे का सिर कुचल दिया. इस घटना के खुलासे के बाद हर कोई सकते में है.

कब की है घटना : मामला 24 अप्रैल का है .जब चंदनू पुलिस चौकी के निकट बिटकुली गांव (Murder in Bemetara Bitkuli) में 19 वर्षीय युवक की उसी के घर में पूजा कमरे के पास खून से सनी लाश मिली थी. इस घटना के बाद से मृतक का पिता लापता था. जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की है. लेकिन हत्या क्यों की गई थी इस बात को लेकर किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ था.

पिता की गिरफ्तारी से खुला राज : मृतक के पिता को पुलिस ने 20 दिन बाद ढूंढने में सफलता पाई. जो सच पिता ने पुलिस को बताया वो हैरान कर देने वाला था. पिता ने पुलिस से कहा कि बेटा रोजाना उसकी बाइक लेकर चला जाता था. मना करने पर जब वो नहीं माना तो हसिया से उसके गले में वार कर दिया. साथ ही साथ पत्थर से भी कुचलने की कोशिश की.

पुलिस ने मामले का किया खुलासा : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मामले में मृतक के घरवालों पर ही हत्या का संदेह था. वहीं घटना में प्रयुक्त हसिया घर से ही बरामद किया गया था. जिसके माध्यम से हत्या का खुलासा हुआ है.'' अब आरोपी को जेल में दाखिल कर दिया गया है.

बेमेतरा में कलयुगी पिता का सामने आया चेहरा
ये भी पढ़ें - हत्या के 6 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

किस दिशा में जा रहा समाज : अक्सर देखने के लिए मिलता है कि बच्चों की खुशी के लिए मां-बाप कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन बेमेतरा में कलयुगी पिता की इस हरकत से हर कोई हैरान है. कैसे कोई पिता बच्चे से मामूली विवाद और बाइक मांगने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर सकता है. बेमेतरा से आई ये खबर यह सोचने पर मजबूर करती है कि समाज किस दिशा में आगे जा रहा है.

बेमेतरा : चंदनू चौकी की पुलिस ने 24 अप्रैल को बिटकुली में हुए युवक के हत्या के मामले के आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार (Kaliyugi father killed son in Bemetara) किया है. पिता सिर्फ इस बात को लेकर नाराज था कि उसका बेटा बार-बार उसकी मोटरसाइकिल लेकर घूमने चला जाता था. कई बार मना करने पर जब बेटा नहीं माना तो पिता ने धारदार हथियार से अपने बेटे पर वार कर दिया. इतने से भी जब पिता का मन नहीं भरा तो पास ही रखे पत्थर से उसने अपने ही बेटे का सिर कुचल दिया. इस घटना के खुलासे के बाद हर कोई सकते में है.

कब की है घटना : मामला 24 अप्रैल का है .जब चंदनू पुलिस चौकी के निकट बिटकुली गांव (Murder in Bemetara Bitkuli) में 19 वर्षीय युवक की उसी के घर में पूजा कमरे के पास खून से सनी लाश मिली थी. इस घटना के बाद से मृतक का पिता लापता था. जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की है. लेकिन हत्या क्यों की गई थी इस बात को लेकर किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ था.

पिता की गिरफ्तारी से खुला राज : मृतक के पिता को पुलिस ने 20 दिन बाद ढूंढने में सफलता पाई. जो सच पिता ने पुलिस को बताया वो हैरान कर देने वाला था. पिता ने पुलिस से कहा कि बेटा रोजाना उसकी बाइक लेकर चला जाता था. मना करने पर जब वो नहीं माना तो हसिया से उसके गले में वार कर दिया. साथ ही साथ पत्थर से भी कुचलने की कोशिश की.

पुलिस ने मामले का किया खुलासा : पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मामले में मृतक के घरवालों पर ही हत्या का संदेह था. वहीं घटना में प्रयुक्त हसिया घर से ही बरामद किया गया था. जिसके माध्यम से हत्या का खुलासा हुआ है.'' अब आरोपी को जेल में दाखिल कर दिया गया है.

बेमेतरा में कलयुगी पिता का सामने आया चेहरा
ये भी पढ़ें - हत्या के 6 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

किस दिशा में जा रहा समाज : अक्सर देखने के लिए मिलता है कि बच्चों की खुशी के लिए मां-बाप कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन बेमेतरा में कलयुगी पिता की इस हरकत से हर कोई हैरान है. कैसे कोई पिता बच्चे से मामूली विवाद और बाइक मांगने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर सकता है. बेमेतरा से आई ये खबर यह सोचने पर मजबूर करती है कि समाज किस दिशा में आगे जा रहा है.

Last Updated : May 16, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.