दुर्ग/भिलाई : प्रदेश में लगातार आत्महत्या के केस बढ़ते जा रहे हैं. भिलाई में CISF जवान की बेटी ने घर पर फांसी लगातार आत्महत्या कर ली. मृतका के पास से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी हुई है. जिस समय युवती ने आत्महत्या की उस वक्त उसके परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे.
भट्टी थाना पुलिस ने बताया कि भिलाई सेक्टर-3 में रहने वाले CISF जवान की बेटी ने आत्महत्या कर ली. घटना 25 फरवरी की दोपहर 3 बजे के आसपास की है. जिस समय युवती ने खुदकुशी की उस दौरान घर पर कोई नहीं थे. परिवार के सभी सदस्य किसी काम से गुंडरदेही गए हुए थे. लौटेने पर उन्हें घर का दरवाजा बंद मिला. खिड़की से देखने पर युवती फंदे से झूलती हुई दिखाई दी. जब तक परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने इसकी सूचना भट्टी थाने में दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
प्रेमी के धोखे से निराश छात्रा ने बर्थडे के दिन लगाया मौत को गले
कॉलेज की कर चुकी थी पढ़ाई पूरी
पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र 28 वर्ष है. युवती कॉलेज की पूरी पढ़ाई कर चुकी थी और घर पर ही रहती थी. युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा हुआ है जिसमें उसने अपनी मर्जी से खुदकुशी करने और इसके लिए किसी को परेशान न करने की बात लिखी है. युवती ने आई लव यू मम्मी-पापा लिखा है.