भिलाई : छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी पावर हाउस सेक्टर 1 जोन कार्यलय में घुसकर कनिष्ठ महिला अभियंताओं के साथ अभद्रता मामले में कांग्रेस नेता बृजेश शर्मा के खिलाफ भिलाई भट्ठी पुलिस ने FIR दर्ज की है. पावर हाउस स्थित पेट्रोल पंप संचालक व कांग्रेस नेता बृजेश शर्मा ने बिजली कनेक्शन काटने पर महिला अभियंताओं के साथ दुर्व्यवहार किया था.
8 माह से बकाया था बिल: पावर हाउस जोन के अंतर्गत पावर हाउस बीएसपी एम्प्लाई को ऑपरेटिव सोसाइटी पेट्रोल पंप के नाम से कनेक्शन है. जिसका आठ माह से बिजली बिल 59 हजार 665 रुपये बकाया था. जिसका भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया गया. बिजली कनेक्शन काटने की जानकारी लगने पर पेट्रोल पंप के संचालक व कांग्रेस नेता बृजेश शर्मा अपने स्टाफ के साथ पावर हाउस जोन कार्यालय पहुंचा. महिला कनिष्ठ अभियंता रुची बंछोर और लिशा मरकाम के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए जमकर हंगामा किया. शासकीय काम में बाधा डाली. साथ ही दोनों कनिष्ठ अभियंताओं को बाहर देख लेने की धमकी भी दी.
प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मचाया उत्पात
शिकायत के आधार पर पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज: भिलाई भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया "विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने थाने में लिखित शिकायत के आधार पर बीएसपी एम्प्लॉई कॉपरेटिव सोसाइटी पेट्रोल पंप के संचालक बृजेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में विद्युत विभाग के महिला कनिष्ठ अभियंता और अन्य महिला कर्मचारी के साथ कार्यलय में घुसकर अभद्रतापूर्वक व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया था."