ETV Bharat / city

दुर्ग: बैंक की सुरक्षा को लेकर SP ने ली बैठक, सेफ्टी ऑडिट पेश करने के दिए निर्देश

दुर्ग में बैंकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी ने सभी बैंकों को सेफ्टी ऑडिट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में एसपी ने भिलाई कंट्रोल रूम में बैठक ली है.

SP meeting
एसपी की बैठक
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 2:28 PM IST

दुर्ग: बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने फिर एक बार सघन चैकिंग अभियान शुरू किया है. दुर्ग एसपी के निर्देश पर बैंकों के लॉकर, कैश वैन, सेफ्टी गार्ड और सीसीटीवी की जांच की जा रही है. रायगढ़ में हुई घटना के बाद जिला पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है. सभी बैकों की जांच कर सेफ्टी ऑडिट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में भिलाई कंट्रोल रूम में बैठक ली गई, जिसमें रोहित झा ASP शहर ,लखन पटले ASP ग्रामीण, प्रज्ञा मेश्राम ASP महिला, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.

एसपी की बैठक

रायपुर: चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट तक निकाला बदमाशों का जुलूस

रायगढ़ में हुई घटना के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों के बैंक की सुरक्षा की जांच शुरू कर दी गई है. दुर्ग जिले के नए SP प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को बैंकों से सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं. सभी बैंकों को अपने नजदीकी थानों में सेफ्टी ऑडिट जमा कराना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही थाना प्रभारी खुद जाकर बैंकों के सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड, कैस वैन कि सुरक्षा की जांच करेंगे. दुर्ग पुलिस बैंकों को सुरक्षा ट्रेनिंग भी दे रही है.

बैंकों को थाने से संबंधित रहने के निर्देश

जिले में लगभग 117 बैंकों को अपने नजदीकी थानों से संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं, दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 'बैंकों में सामान्यता सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती है, जो एक बड़ी घटना का कारण बनता है. जिले में बड़ी संख्या में राष्ट्रीयकृत बैंक हैं और इन बैंकों में सुरक्षा उपकरणों के जांच किए जा रहे हैं. सभी बैंकों की मिटिंग लेकर उन्हें सभी नियमों का पालन करने कहा गया है.'

वहीं एसपी ने जिले में किसी भी प्रकार की जुआ-सट्टा और ऐसे कई अपराधों पर लगातार कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए है. साथ ही एसपी ने जनता और पुलिस के बीच अच्छे संबंध विकसित करने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को जनता के बीच सहज होने और सक्रिय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दुर्ग: बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने फिर एक बार सघन चैकिंग अभियान शुरू किया है. दुर्ग एसपी के निर्देश पर बैंकों के लॉकर, कैश वैन, सेफ्टी गार्ड और सीसीटीवी की जांच की जा रही है. रायगढ़ में हुई घटना के बाद जिला पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है. सभी बैकों की जांच कर सेफ्टी ऑडिट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में भिलाई कंट्रोल रूम में बैठक ली गई, जिसमें रोहित झा ASP शहर ,लखन पटले ASP ग्रामीण, प्रज्ञा मेश्राम ASP महिला, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.

एसपी की बैठक

रायपुर: चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट तक निकाला बदमाशों का जुलूस

रायगढ़ में हुई घटना के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों के बैंक की सुरक्षा की जांच शुरू कर दी गई है. दुर्ग जिले के नए SP प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को बैंकों से सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं. सभी बैंकों को अपने नजदीकी थानों में सेफ्टी ऑडिट जमा कराना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही थाना प्रभारी खुद जाकर बैंकों के सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड, कैस वैन कि सुरक्षा की जांच करेंगे. दुर्ग पुलिस बैंकों को सुरक्षा ट्रेनिंग भी दे रही है.

बैंकों को थाने से संबंधित रहने के निर्देश

जिले में लगभग 117 बैंकों को अपने नजदीकी थानों से संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं, दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 'बैंकों में सामान्यता सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती है, जो एक बड़ी घटना का कारण बनता है. जिले में बड़ी संख्या में राष्ट्रीयकृत बैंक हैं और इन बैंकों में सुरक्षा उपकरणों के जांच किए जा रहे हैं. सभी बैंकों की मिटिंग लेकर उन्हें सभी नियमों का पालन करने कहा गया है.'

वहीं एसपी ने जिले में किसी भी प्रकार की जुआ-सट्टा और ऐसे कई अपराधों पर लगातार कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए है. साथ ही एसपी ने जनता और पुलिस के बीच अच्छे संबंध विकसित करने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को जनता के बीच सहज होने और सक्रिय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.