ETV Bharat / city

international elderly day : दुर्ग एसपी ने वृद्धजनों से मांगा सुझाव

भिलाई अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव सिविक सेंटर स्थित मैंन्यूमेंट पार्क पहुंचे .यहां उन्होंने उपस्थित वृद्ध जनों के साथ कुछ समय बिताया. भिलाई शहर को नशा मुक्त अपराध मुक्त बनाने के लिए आम जनों से आह्वान भी किया. सीनियर सिटीजन से उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की और सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सुझाव भी दिए. Durg SP sought suggestions from old people

दुर्ग एसपी ने वृद्धजनों से मांगा सुझाव
दुर्ग एसपी ने वृद्धजनों से मांगा सुझाव
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:11 PM IST

भिलाई : पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव से चर्चा करते हुए वृद्धजनों ने कहा कि वह प्रतिदिन मॉन्यूमेंट पार्क और सिविक सेंटर भिलाई क्षेत्र के आसपास टहलते हैं.सभी संगीसाथी अपनी दिनचर्या की शुरुआत यहीं से करते हैं. लेकिन मैंन्यूमेंट पार्क और भिलाई के अन्य उद्यानों में रात होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता .है पार्क के अंदर नशीले पदार्थों एवं शराब का सेवन इन असामाजिक तत्वों के द्वारा किया जाना आम बात हो गई है. इतना ही नहीं शराब सेवन के पश्चात कांच की बोतलों को पास में ही तोड़कर अवशेषों को चारों ओर फैला देते (Durg SP sought suggestions from old people ) हैं.

international elderly day : दुर्ग एसपी ने वृद्धजनों से मांगा सुझाव

नशेड़ियों के द्वारा साथ में लाई गई खाद्य सामग्री एवं डिस्पोजल को भी चारों ओर फेंक कर पार्क को गंदा किया जाता है. जिसके कारण पार्क में आने जाने वाले लोगों को चोट लगने का भय बना रहता है. वह स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं. इस पर सीनियर सिटीजन को डॉ पल्लव ने आशान्वित किया कि उद्यानों एवं पार्कों में नशा करने वाले एवं गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर के कार्यवाही शीघ्र ही प्रारंभ की (old people of bhilai on international elderly day) जाएगी.

मेडिकल समस्या एवं सुरक्षा के संबंध में दिए सुझाव डॉक्टर पल्लव ने सीनियर सिटीजन वर्ग से चर्चा के दौरान सिविक सेंटर में अपनी ओर से सलाह दी कि स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर मेडिकल टेस्ट कराते रहने चाहिए. इसके अलावा सुरक्षा दृष्टिकोण से अपने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं . साथी घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

एक बुजुर्ग ने शिकायत करते हुए बताया कि सड़कों पर अत्यधिक तेज रफ्तार एवं प्रेशर हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले स्टंट बाज बाइकर्स के खिलाफ भी कार्यवाई की जानी चाहिए. इस पर डॉ पल्लव ने शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर सभी बुजुर्गों को देते हुए कहा कि ऐसे मनचलों के खिलाफ स्पष्ट गाड़ी का नंबर दिखता हुआ फोटो क्लिक करें और व्हाट्सएप पर शिकायत कर दें. निश्चित रूप से चलानी कार्रवाई करते हुए ऐसे मनचलों के वाहन भी जब्त किए जाएंगे. इसके अलावा जनता से भी अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने से रोके. क्योंकि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना अपराध है.धमधा में हुए एक हादसे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के तीनों ही नाबालिग एक ही बाइक पर सवार होकर वाहन चला रहे थे. भूल के कारण तीनों का एक सड़क हादसे में देहांत हो गया.

भिलाई : पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव से चर्चा करते हुए वृद्धजनों ने कहा कि वह प्रतिदिन मॉन्यूमेंट पार्क और सिविक सेंटर भिलाई क्षेत्र के आसपास टहलते हैं.सभी संगीसाथी अपनी दिनचर्या की शुरुआत यहीं से करते हैं. लेकिन मैंन्यूमेंट पार्क और भिलाई के अन्य उद्यानों में रात होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता .है पार्क के अंदर नशीले पदार्थों एवं शराब का सेवन इन असामाजिक तत्वों के द्वारा किया जाना आम बात हो गई है. इतना ही नहीं शराब सेवन के पश्चात कांच की बोतलों को पास में ही तोड़कर अवशेषों को चारों ओर फैला देते (Durg SP sought suggestions from old people ) हैं.

international elderly day : दुर्ग एसपी ने वृद्धजनों से मांगा सुझाव

नशेड़ियों के द्वारा साथ में लाई गई खाद्य सामग्री एवं डिस्पोजल को भी चारों ओर फेंक कर पार्क को गंदा किया जाता है. जिसके कारण पार्क में आने जाने वाले लोगों को चोट लगने का भय बना रहता है. वह स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं. इस पर सीनियर सिटीजन को डॉ पल्लव ने आशान्वित किया कि उद्यानों एवं पार्कों में नशा करने वाले एवं गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर के कार्यवाही शीघ्र ही प्रारंभ की (old people of bhilai on international elderly day) जाएगी.

मेडिकल समस्या एवं सुरक्षा के संबंध में दिए सुझाव डॉक्टर पल्लव ने सीनियर सिटीजन वर्ग से चर्चा के दौरान सिविक सेंटर में अपनी ओर से सलाह दी कि स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर मेडिकल टेस्ट कराते रहने चाहिए. इसके अलावा सुरक्षा दृष्टिकोण से अपने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं . साथी घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

एक बुजुर्ग ने शिकायत करते हुए बताया कि सड़कों पर अत्यधिक तेज रफ्तार एवं प्रेशर हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले स्टंट बाज बाइकर्स के खिलाफ भी कार्यवाई की जानी चाहिए. इस पर डॉ पल्लव ने शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर सभी बुजुर्गों को देते हुए कहा कि ऐसे मनचलों के खिलाफ स्पष्ट गाड़ी का नंबर दिखता हुआ फोटो क्लिक करें और व्हाट्सएप पर शिकायत कर दें. निश्चित रूप से चलानी कार्रवाई करते हुए ऐसे मनचलों के वाहन भी जब्त किए जाएंगे. इसके अलावा जनता से भी अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने से रोके. क्योंकि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना अपराध है.धमधा में हुए एक हादसे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के तीनों ही नाबालिग एक ही बाइक पर सवार होकर वाहन चला रहे थे. भूल के कारण तीनों का एक सड़क हादसे में देहांत हो गया.

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.