दुर्ग : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे निगम के कई क्षेत्रों में जल संकट गहराता जा रहा है. निगम ने पानी के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा किया.लेकिन हकीकत में समस्या जस की तस है. इसी कड़ी में पानी की मांग पर स्थानीय लोगों ने निगम का घेराव किया. स्थानीय लोग हाथों में मटका लेकर पानी की मांग कर रहे (Matka bursting demonstration in Durg Nigam) थे. दुर्ग के कई इलाकों गया नगर,पोटिया, सिकोला बस्ती,आदित्य नगर,जवाहर नगर,बघेरा,सहित कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत है. दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में दर्जन भर से ज्यादा ऐसे वार्ड है, जहां लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, हर साल गर्मी के दिनों में यह समस्या बनी रहती है.
विधायक और महापौर पर लगाया आरोप : इस मामले पर दुर्ग नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि ''इस परिषद को बने 2 साल से अधिक का समय हो गया है. इस कार्यकाल में निगम ने पेयजल बाधित होने का रिकॉर्ड बनाया है .जिससे वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है. अमृत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने 152 करोड़ रुपए देने के बावजूद लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा (Demonstration on demand for water in Durg Nigam) है. दुर्ग विधायक अरुण वोरा और निगम महापौर धीरज बाकलीवाल बंगले में रहते हैं. जिसके कारण इनको वार्डों की समस्या की जानकारी नही है.''
ये भी पढ़ें- नई टंकी में पाइपलाइन जोड़ने का काम, दो दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद
महापौर का दावा अलग: दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल के मुताबिक ''बीजेपी के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. ये जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि पानी नहीं आ रहा है. जबकि शहर के सभी 60 वार्डों में से कुछ वार्ड में पाइप लाइन में कचरा फंसा था. जिसे निकलवाकर सुधारकार्य किया जा रहा है. किसी भी वार्ड में पानी की कोई समस्या नहीं है.''