ETV Bharat / city

Kanya Pujan navratri 2022 : सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज - Kanya Pujan navratri 2022

navratri 2022 छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नवरात्रि के अवसर पर नवमीं तिथि में कन्याभोज कराया. अपने भिलाई निवास में उन्होंने नवमीं पूजा के बाद परिवार समेत कन्याओं को भोजन करवाया.इस दौरान सीएम भूपेश ने कन्याओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा किया.

सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज
सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:13 PM IST

भिलाई : नवरात्रि के पावन अवसर पर भिलाई 3 स्थित मुख्यमंत्री निवास में कन्याभोज का आयोजन किया गया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिजनों के साथ कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन (Kanya Pujan navratri 2022 ) कराया . इसके बाद माता की चुनरी ओढ़ा कर विधि विधान के अनुसार कन्याभोज के बाद उन्हें उपहार देकर विदा (CM Bhupesh organized Kanya Bhoj at Bhilai residence) किया.

सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज

नवरात्रि में आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. ये देवी मां का पूर्ण स्वरूप है. देवी का ये सबसे सिद्ध अवतार माना जाता है. केवल इस दिन देवी मां की उपासना करने से सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है. देवता हों या मनुष्य सभी को सिद्धि देने वाली मां सिद्धिदात्री ही हैं. इसलिए इनकी पूजा के बगैर नवरात्रि का पर्व सफल नहीं माना जाता है.

माता के नाम कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी
माता के नाम कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी
माता के नाम  कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी
माता के नाम कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी

नवरात्रि के नौ दिनों में कन्याओं को भोजन करवाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और मनोकामना पूरी करती हैं. कन्या पूजन में कन्याओं के माध्यम से माता तक भक्तों के द्वारा कराया गया भोजन पहुंच जाता है.

सीएम भूपेश ने कन्या भोज के बाद दिया उपहार
सीएम भूपेश ने कन्या भोज के बाद दिया उपहार
सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज
सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज

भिलाई : नवरात्रि के पावन अवसर पर भिलाई 3 स्थित मुख्यमंत्री निवास में कन्याभोज का आयोजन किया गया.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिजनों के साथ कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन (Kanya Pujan navratri 2022 ) कराया . इसके बाद माता की चुनरी ओढ़ा कर विधि विधान के अनुसार कन्याभोज के बाद उन्हें उपहार देकर विदा (CM Bhupesh organized Kanya Bhoj at Bhilai residence) किया.

सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज

नवरात्रि में आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. ये देवी मां का पूर्ण स्वरूप है. देवी का ये सबसे सिद्ध अवतार माना जाता है. केवल इस दिन देवी मां की उपासना करने से सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है. देवता हों या मनुष्य सभी को सिद्धि देने वाली मां सिद्धिदात्री ही हैं. इसलिए इनकी पूजा के बगैर नवरात्रि का पर्व सफल नहीं माना जाता है.

माता के नाम कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी
माता के नाम कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी
माता के नाम  कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी
माता के नाम कन्याओं को ओढ़ाई चुनरी

नवरात्रि के नौ दिनों में कन्याओं को भोजन करवाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और मनोकामना पूरी करती हैं. कन्या पूजन में कन्याओं के माध्यम से माता तक भक्तों के द्वारा कराया गया भोजन पहुंच जाता है.

सीएम भूपेश ने कन्या भोज के बाद दिया उपहार
सीएम भूपेश ने कन्या भोज के बाद दिया उपहार
सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज
सीएम भूपेश ने भिलाई आवास में कराया कन्याभोज
Last Updated : Oct 4, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.