ETV Bharat / city

दुर्ग में एक बार फिर से चलेंगी सिटी बसें, अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को भेजा गया प्रस्ताव - People of Durg will get city bus service

दुर्ग भिलाई में एक बार फिर से सिटी बसों को चलाने का निर्णय लिया गया (City buses will run in Durg) है. इसके लिए निगम ने अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को प्रस्ताव बनाकर भेजा है.जिस पर नगरीय निकाय प्रशासन फैसला ले सकता है.

People of Durg will get city bus service
दुर्ग में एक बार फिर से चलेंगी सिटी बसें
author img

By

Published : May 4, 2022, 2:54 PM IST

Updated : May 4, 2022, 8:41 PM IST

दुर्ग : जनता तो सस्ती ट्रांसपोर्ट सेवा देने के लिए केंद्र सरकार ने अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना शुरु की थी. जिसके तहत दुर्ग जिले में 70 सिटी बसें आईं. इसके लिए राज्य सरकार ने निगम से 10 करोड़ रुपए की निधि भी जमा करवाई थी. लेकिन कोरोना काल ने इन बसों के पहिए थाम दिए. जिसका नतीजा ये हुआ कि खड़े-खड़े ये बसें कबाड़ में तब्दील हो गईं. भिलाई से दुर्ग, पाटन,धमधा, अहिवारा और कुम्हारी की जनता के लिए ये बसें वरदान साबित हुईं थीं. कम खर्चे के साथ-साथ इन बसों की टाइमिंग आम जनता के हिसाब से मेल खाती थीं. लेकिन जब से बसें बंद हुई तब से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों पर मानों महंगाई का ग्रहण लग गया.

दुर्ग में एक बार फिर से चलेंगी सिटी बसें

बसों को फिर से दौड़ाने की तैयारी : अब 2 साल बाद एक बार फिर से सड़कों में इन बसों को दौड़ाने की तैयारी है. दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने सिटी बस के संचालन को लेकर वर्तमान स्थिति में बढ़ी डीजल की दरें और श्रमिकों की मांग के अनुसार बढ़े वेतन की संशोधित सूची अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (UAD) को भेजी (Proposal sent to Urban Administration Department) है.

नगरीय प्रशासन विभाग लेगा फैसला : बताया जा रहा है कि जल्द ही अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट इस संबंध में निर्णय ले सकता है. दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार 2015 से दिसंबर 2021 के बीच डीजल में 95 फीसदी की वृद्धि दिखाई गई है. वहीं कुशल श्रमिकों के वेतनमान में 79 फीसदी की वृद्धि दिखाई गई है. सिटी बसों के संचालन को लेकर अंतिम निर्णय नगरीय प्रशासन विभाग को लेना है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग: फिटनेस चेकिंग और सैनिटाइजेशन के बाद शुरू होंगी सिटी बसें

कंपनी से 10 वर्षों का है अनुबंध : दुर्ग-भिलाई अर्बन सोसाइटी जिले में 2015 से सिटी बसों का संचालन कर रही है. जिले में कुल 70 बसों का संचालन सोसाइटी से अनुबंधित एजेंसी दुर्ग भिलाई ट्रांजिट प्राइवेट लिमिटेड सुपेला के द्वारा शासन से निर्धारित दरों के अनुसार हो रहा था. वर्तमान स्थिति में दुर्ग-भिलाई में चलने वाली 70 बसों में से अधिकतर बस कंडम स्थिति में हैं. सुपेला डिपो में इन बसों को रखा गया है.

मेंटनेंस में करोड़ों का खर्च : एजेंसी से अधिग्रहण करने के बाद इन बसों के मेंटेनेंस में भी बड़ा खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है. अनुबंध के मुताबिक इन बसों को पूरे 10 वर्षों तक चलाया जाना है. अवधि पूरी होने में अभी भी तीन वर्षों का समय बचा है. निगम पार्षदों के अनुसार निगम के संचित निधि का दुरुपयोग किया गया है, जो जनता के टैक्स का पैसा था .इसे राज्य सरकार को वापस करना चाहिए. वहीं आम नागरिक फिर से सिटी बस संचालन की मांग कर रहा(City buses will run in Durg) है.

दुर्ग : जनता तो सस्ती ट्रांसपोर्ट सेवा देने के लिए केंद्र सरकार ने अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना शुरु की थी. जिसके तहत दुर्ग जिले में 70 सिटी बसें आईं. इसके लिए राज्य सरकार ने निगम से 10 करोड़ रुपए की निधि भी जमा करवाई थी. लेकिन कोरोना काल ने इन बसों के पहिए थाम दिए. जिसका नतीजा ये हुआ कि खड़े-खड़े ये बसें कबाड़ में तब्दील हो गईं. भिलाई से दुर्ग, पाटन,धमधा, अहिवारा और कुम्हारी की जनता के लिए ये बसें वरदान साबित हुईं थीं. कम खर्चे के साथ-साथ इन बसों की टाइमिंग आम जनता के हिसाब से मेल खाती थीं. लेकिन जब से बसें बंद हुई तब से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों पर मानों महंगाई का ग्रहण लग गया.

दुर्ग में एक बार फिर से चलेंगी सिटी बसें

बसों को फिर से दौड़ाने की तैयारी : अब 2 साल बाद एक बार फिर से सड़कों में इन बसों को दौड़ाने की तैयारी है. दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने सिटी बस के संचालन को लेकर वर्तमान स्थिति में बढ़ी डीजल की दरें और श्रमिकों की मांग के अनुसार बढ़े वेतन की संशोधित सूची अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (UAD) को भेजी (Proposal sent to Urban Administration Department) है.

नगरीय प्रशासन विभाग लेगा फैसला : बताया जा रहा है कि जल्द ही अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट इस संबंध में निर्णय ले सकता है. दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार 2015 से दिसंबर 2021 के बीच डीजल में 95 फीसदी की वृद्धि दिखाई गई है. वहीं कुशल श्रमिकों के वेतनमान में 79 फीसदी की वृद्धि दिखाई गई है. सिटी बसों के संचालन को लेकर अंतिम निर्णय नगरीय प्रशासन विभाग को लेना है.

ये भी पढ़ें- दुर्ग: फिटनेस चेकिंग और सैनिटाइजेशन के बाद शुरू होंगी सिटी बसें

कंपनी से 10 वर्षों का है अनुबंध : दुर्ग-भिलाई अर्बन सोसाइटी जिले में 2015 से सिटी बसों का संचालन कर रही है. जिले में कुल 70 बसों का संचालन सोसाइटी से अनुबंधित एजेंसी दुर्ग भिलाई ट्रांजिट प्राइवेट लिमिटेड सुपेला के द्वारा शासन से निर्धारित दरों के अनुसार हो रहा था. वर्तमान स्थिति में दुर्ग-भिलाई में चलने वाली 70 बसों में से अधिकतर बस कंडम स्थिति में हैं. सुपेला डिपो में इन बसों को रखा गया है.

मेंटनेंस में करोड़ों का खर्च : एजेंसी से अधिग्रहण करने के बाद इन बसों के मेंटेनेंस में भी बड़ा खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है. अनुबंध के मुताबिक इन बसों को पूरे 10 वर्षों तक चलाया जाना है. अवधि पूरी होने में अभी भी तीन वर्षों का समय बचा है. निगम पार्षदों के अनुसार निगम के संचित निधि का दुरुपयोग किया गया है, जो जनता के टैक्स का पैसा था .इसे राज्य सरकार को वापस करना चाहिए. वहीं आम नागरिक फिर से सिटी बस संचालन की मांग कर रहा(City buses will run in Durg) है.

Last Updated : May 4, 2022, 8:41 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.