भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाईनगर थाना क्षेत्र टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू में दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर में तेज रफ्तार कार घुस गई. जिससे ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे आ गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की मौत सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई. घटना के बाद आरोपी कार सवार फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. Road accident during Ganpati immersion in Bhilai
कार ने ट्रेलर को ठोकर मारी: घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है. यंग गणेशउत्सव समिति भिलाई सेक्टर 6 के लोग ट्रेलर में सवार होकर गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी जा रहे थे. ग्लोब चौक को पार कर जैसे ही ट्रेलर थोड़ी दूर पहुंची, पीछे से आ रही कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गई.
ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे दबे: कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर के किनारे बैठे मरोदा बस्ती नेवई निवासी शंकर वर्मा और सेक्टर 6 के रहने वाले नीरज झटके से नीचे गिर गए और कार के नीचे आ गए. शंकर की मौत मौके पर ही हो गई. नीरज को गंभीर हालत में सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
horrific Road Accident in Korba: कोरबा में तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई, 7 की मौत
घटना के बाद कार सवार फरार: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के ट्रेलर में घुसते ही कार चालक और उसके बगल में बैठा एक व्यक्ति दोनों ही फरार हो गए. घटना से डरा ट्रेलर का ड्राइवर भी भाग खड़ा हुआ. गणपति विसर्जन की व्यवस्था बनाने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस भी घटनास्थल पर चंद मिनट में ही पहुंच गई और मामला दर्ज किया.