ETV Bharat / city

भिलाई में गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर को कार ने मारी ठोकर, ट्रेलर सवार दो की मौत - Road accident during Ganpati immersion in Bhilai

trailer accident today: भिलाई में गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर को कार ने पीछे से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में किनारे बैठे लोग कार के नीचे आ गए. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई. दूसरे ने सेक्टर 9 अस्पताल में दम तोड़ दिया. car hit trailer in Bhilai Central Avenue

car hit trailer in Bhilai Central Avenue
भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:47 AM IST

भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाईनगर थाना क्षेत्र टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू में दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर में तेज रफ्तार कार घुस गई. जिससे ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे आ गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की मौत सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई. घटना के बाद आरोपी कार सवार फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. Road accident during Ganpati immersion in Bhilai

कार ने ट्रेलर को ठोकर मारी: घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है. यंग गणेशउत्सव समिति भिलाई सेक्टर 6 के लोग ट्रेलर में सवार होकर गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी जा रहे थे. ग्लोब चौक को पार कर जैसे ही ट्रेलर थोड़ी दूर पहुंची, पीछे से आ रही कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गई.

ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे दबे: कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर के किनारे बैठे मरोदा बस्ती नेवई निवासी शंकर वर्मा और सेक्टर 6 के रहने वाले नीरज झटके से नीचे गिर गए और कार के नीचे आ गए. शंकर की मौत मौके पर ही हो गई. नीरज को गंभीर हालत में सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

horrific Road Accident in Korba: कोरबा में तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई, 7 की मौत

घटना के बाद कार सवार फरार: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के ट्रेलर में घुसते ही कार चालक और उसके बगल में बैठा एक व्यक्ति दोनों ही फरार हो गए. घटना से डरा ट्रेलर का ड्राइवर भी भाग खड़ा हुआ. गणपति विसर्जन की व्यवस्था बनाने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस भी घटनास्थल पर चंद मिनट में ही पहुंच गई और मामला दर्ज किया.

भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाईनगर थाना क्षेत्र टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू में दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर में तेज रफ्तार कार घुस गई. जिससे ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे आ गए. एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की मौत सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई. घटना के बाद आरोपी कार सवार फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. Road accident during Ganpati immersion in Bhilai

कार ने ट्रेलर को ठोकर मारी: घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है. यंग गणेशउत्सव समिति भिलाई सेक्टर 6 के लोग ट्रेलर में सवार होकर गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी जा रहे थे. ग्लोब चौक को पार कर जैसे ही ट्रेलर थोड़ी दूर पहुंची, पीछे से आ रही कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गई.

ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे दबे: कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर के किनारे बैठे मरोदा बस्ती नेवई निवासी शंकर वर्मा और सेक्टर 6 के रहने वाले नीरज झटके से नीचे गिर गए और कार के नीचे आ गए. शंकर की मौत मौके पर ही हो गई. नीरज को गंभीर हालत में सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

horrific Road Accident in Korba: कोरबा में तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई, 7 की मौत

घटना के बाद कार सवार फरार: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के ट्रेलर में घुसते ही कार चालक और उसके बगल में बैठा एक व्यक्ति दोनों ही फरार हो गए. घटना से डरा ट्रेलर का ड्राइवर भी भाग खड़ा हुआ. गणपति विसर्जन की व्यवस्था बनाने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस भी घटनास्थल पर चंद मिनट में ही पहुंच गई और मामला दर्ज किया.

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.