ETV Bharat / city

दुर्ग नगर निगम में पेश हुआ बजट, महापौर बोले-बजट में हर वर्ग का रखा गया है ध्यान - गोबर के ब्रीफकेस में रखा था बजट

दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश (Budget presented in Durg Municipal Corporation) किया. इस बार बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई हैं.

दुर्ग नगर निगम में पेश हुआ बजट,
दुर्ग नगर निगम में पेश हुआ बजट,
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 8:20 PM IST

दुर्ग : नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Budget presented in Durg Municipal Corporation) पेश किया. महापौर धीरज बाकलीवाल ने बजट का पिटारा गोबर से बने सूटकेस में लेकर बीआईटी कॉलेज मैकेनिकल कांफ्रेंस हॉल सामान्य सभा बजट सदन पहुंचे. राज्य गीत के साथ सभी पार्षदों एल्डरमेन की मौजूदगी में सभापति राजेश यादव ने नगर निगम की सामान्य सभा शुरू की गई. जिसमें बजट पेश किया गया. गोबर से तैयार किया हुआ ब्रीफकेस लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल सदन पहुंचे.



गोबर के ब्रीफकेस में रखा था बजट : जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल विधानसभा सत्र के बजट (Chief Minister Bhupesh Baghel budget for the assembly session) में गोबर से तैयार किये ब्रीफकेस लेकर पहुंचे थे. उसी तरह धीरज बाकलीवाल भी आए. निगम के महापौर ने भी गोबर से बने ब्रीफकेस लेकर अपना बजट का पिटारा खोला . निगम आयुक्त हरेश मंडावी,समस्त पार्षदगण, एल्डरमेन, अधिकारी, कर्मचारियों के बीच महापौर धीरज बाकलीवाल के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखे जाने की बात की. बजट में महापौर ने वर्ष 2022 -23 के बजट में 37720. 35 लाख का अनुमानित आय बजट तथा 37713.20 लाख का व्यय बताया गया है.


क्या है बजट में : बजट सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के माध्यम से नागरिक सुविधाओ में पारदर्शिता लाने एवम अत्यंत सूक्ष्म विषयों को भी गंभीरता से लेते हुए तैयार किया गया है. घर-घर ग्रीन के क्रियान्वयन हेतु पुरखा के सुरता योजना के तहत पूर्वजों की स्मृति में एक वृक्ष लगाया जाएगा. इस योजना का क्रियान्वयन स्मृति वन के नाम से शिवनाथ नदी रोड पर विकसित किया जाएगा. दिव्यांगों एवं उनके परिजनों को शादी हेतु भवन आरक्षित कराया जाएगा. निगम क्षेत्र अंतर्गत वेल्डिंग जोन में गुमटी हेतु आरक्षित क्षेत्र में एक निश्चित डिजाइन एवं आकार की गुमटी स्थापना की जाएगी.

ये भी पढ़ें - दुर्ग में सब्जी विक्रेताओं का हुआ कोरोना टेस्ट, 6 मिले पॉजिटिव

सौंदर्यीकरण पर भी दिया जोर : बजट में किराएदार के लिए प्रत्यक्ष आवास योजना ,तालाबों का संरक्षण एवं संवर्धन तथा सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम विकास योजना, ओपन लाइब्रेरी बस स्टैंड में फ्री वाईफाई जोन, महिलाओं के लिए हॉस्टल सुविधा, राशन दुकान में जन सुविधा, प्रमुख चौराहों एवं रेलवे क्रॉसिंग में शेड निर्माण, खेल स्टेडियम निर्माण ,कुम्हार मार्केट, इसके अलावा ठगड़ा बांध सौंदर्य करण एवं पिकनिक स्पॉट, शंकर नाला सुदृढ़ीकरण ,पुलगांव नाला डायवर्शन ,मुक्तिधाम मार्ग निर्माण ,गौरव पथ निर्माण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर इत्यादि को बजट में प्रमुख रूप से प्राथमिकता दी गई है.

दुर्ग : नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Budget presented in Durg Municipal Corporation) पेश किया. महापौर धीरज बाकलीवाल ने बजट का पिटारा गोबर से बने सूटकेस में लेकर बीआईटी कॉलेज मैकेनिकल कांफ्रेंस हॉल सामान्य सभा बजट सदन पहुंचे. राज्य गीत के साथ सभी पार्षदों एल्डरमेन की मौजूदगी में सभापति राजेश यादव ने नगर निगम की सामान्य सभा शुरू की गई. जिसमें बजट पेश किया गया. गोबर से तैयार किया हुआ ब्रीफकेस लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल सदन पहुंचे.



गोबर के ब्रीफकेस में रखा था बजट : जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल विधानसभा सत्र के बजट (Chief Minister Bhupesh Baghel budget for the assembly session) में गोबर से तैयार किये ब्रीफकेस लेकर पहुंचे थे. उसी तरह धीरज बाकलीवाल भी आए. निगम के महापौर ने भी गोबर से बने ब्रीफकेस लेकर अपना बजट का पिटारा खोला . निगम आयुक्त हरेश मंडावी,समस्त पार्षदगण, एल्डरमेन, अधिकारी, कर्मचारियों के बीच महापौर धीरज बाकलीवाल के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखे जाने की बात की. बजट में महापौर ने वर्ष 2022 -23 के बजट में 37720. 35 लाख का अनुमानित आय बजट तथा 37713.20 लाख का व्यय बताया गया है.


क्या है बजट में : बजट सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के माध्यम से नागरिक सुविधाओ में पारदर्शिता लाने एवम अत्यंत सूक्ष्म विषयों को भी गंभीरता से लेते हुए तैयार किया गया है. घर-घर ग्रीन के क्रियान्वयन हेतु पुरखा के सुरता योजना के तहत पूर्वजों की स्मृति में एक वृक्ष लगाया जाएगा. इस योजना का क्रियान्वयन स्मृति वन के नाम से शिवनाथ नदी रोड पर विकसित किया जाएगा. दिव्यांगों एवं उनके परिजनों को शादी हेतु भवन आरक्षित कराया जाएगा. निगम क्षेत्र अंतर्गत वेल्डिंग जोन में गुमटी हेतु आरक्षित क्षेत्र में एक निश्चित डिजाइन एवं आकार की गुमटी स्थापना की जाएगी.

ये भी पढ़ें - दुर्ग में सब्जी विक्रेताओं का हुआ कोरोना टेस्ट, 6 मिले पॉजिटिव

सौंदर्यीकरण पर भी दिया जोर : बजट में किराएदार के लिए प्रत्यक्ष आवास योजना ,तालाबों का संरक्षण एवं संवर्धन तथा सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम विकास योजना, ओपन लाइब्रेरी बस स्टैंड में फ्री वाईफाई जोन, महिलाओं के लिए हॉस्टल सुविधा, राशन दुकान में जन सुविधा, प्रमुख चौराहों एवं रेलवे क्रॉसिंग में शेड निर्माण, खेल स्टेडियम निर्माण ,कुम्हार मार्केट, इसके अलावा ठगड़ा बांध सौंदर्य करण एवं पिकनिक स्पॉट, शंकर नाला सुदृढ़ीकरण ,पुलगांव नाला डायवर्शन ,मुक्तिधाम मार्ग निर्माण ,गौरव पथ निर्माण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर इत्यादि को बजट में प्रमुख रूप से प्राथमिकता दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.