ETV Bharat / city

भिलाई चरोदा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत - छत्तीसगढ़ राज्य गठन

छत्तीसगढ़ राज्य गठन (Chhattisgarh State Formation) के बाद आजतक भिलाई चरोदा नगर निगम (Bhilai Charoda Municipal Corporation) में कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. लेकिन इसबार नगर निगम में पहली बार कांग्रेस बहुमत से आई है. कांग्रेसी उत्साहित हैं. गुरुवार की देर शाम परिणाम घोषणा के बाद कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया है. 40 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस ने जीती है.

bhilai charoda municipal elections
भिलाई चरोदा नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:29 PM IST

भिलाईः छत्तीसगढ़ राज्य गठन (Chhattisgarh State Formation) के बाद से भिलाई चरोदा नगर निगम (Bhilai Charoda Municipal Corporation) में कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. भिलाई चरोदा में पहली बार बहुमत से आने के बाद कांग्रेसी उत्साहित हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह गृहनगर भी है.

इस वजह से इस निकाय के परिणाम पर पूरे प्रदेश की निगाह टिकी हुई थी. गुरुवार देर शाम परिणाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया है. 40 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस ने जीती है. वहीं, बीजेपी के हाथ में 15 सीटें आई हैं. जबकि 6 निर्दलीयों में 4 कांग्रेस तो 2 बीजेपी के बागी प्रत्याशी हैं. इसमें से ज्यादातर निर्दलीय कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं.

13 निवृत्तमान पार्षद हारे, 12 दोबारा चुने गए
भिलाई चरोदा नगर निगम बनने के बाद यह दूसरा चुनाव है. चरोदा की पहली महापौर चंद्रकांता मांडले बनीं. जो बीजेपी से रहीं. इस चुनाव में निवर्तमान महापौर चंद्रकांता मांडले वार्ड 30 से 287 वोट से हार गईं. वहीं, चरोदा भाजपा मंडल के अध्यक्ष व चार बार के पार्षद रहे. दिलीप पटेल भी चुनाव हार गए. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे वार्ड 40 से चुनाव जीत गए हैं. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस दोनों के ही कुल 13 निवर्तमान पार्षद चुनाव हार गए. इसके अलावा 12 पार्षद दोबारा चुनकर आए हैं.

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना, कहा- लगा लें चाहे कोई भी जुगाड़, जाना तय
सीएम बघेल के वार्ड से युवा पार्षद
सीएम भूपेश बघेल की निवास पदम नगर वार्ड में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा में जीत हासिल की है. अभिषेक को चुनाव में 1147 मत मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी प्रेमलाल साहू को 697 मत ही मिले. पहले राउंड की गिनती से ही कांग्रेस के युवा पार्षद प्रत्याशी अभिषेक वर्मा 50 मतों से आगे चल रहे थे. पहले राउंड में कांग्रेस को जहां 169 मत मिले. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी को 101 मत प्राप्त हुए थे.

भिलाई चरोदा नगर निगम में किस पार्टी को मिले कितने वोट

वार्ड विजेता वोट पार्टीउपविजेतापार्टीवोट
01ठामेश्वरी साहू464कांग्रेससतरूपा निर्मलकरनिर्दलीय 144
02राकेश बंछोर574बीजेपीपारस बंछोरकांग्रेस402
03संतोषी विनोद निषाद962कांग्रेस पदमा निषादनिर्दलीय379
04भूपेंद्र वर्मा763निर्दलीयएवन कुमार साहूबीजेपी641
05मनोज कुमार757निर्दलीय जय प्रकाश लहरे बीजेपी415
06दीप्ति वर्मा743कांग्रेसरत्ना खुटेल निर्दलीय264
07संतोष तिवारी685 कांग्रेसदिलीप पटेलबीजेपी680
08हेमंत वर्मा764कांग्रेस वरुण यादवबीजेपी611
09कुसुम चंद्राकर770 निर्दलीयरीना वर्मा कांग्रेस543
10गुरु चरण सिंह556बीजेपीमोहम्मद जुनेद कांग्रेस395
11रामखिलावन वर्मा684बीजेपी सत्यनारायण कांग्रेस669
12तुलसीराम ध्रुव 1329बीजेपीउषा ध्रुवकांग्रेस621
13शारदा मदनकर519निर्दलीय पी विजय लक्ष्मीकांग्रेस507
14 देव कुमारी443कांग्रेसतुलसी मरकामबीजेपी349
15डे साहब वर्मा 500कांग्रेस लावेश कुमार निर्दलीय258
16प्रेमलता चंद्राकर657भाजपा संध्या बयानिर्दलीय494
17 फिरोज फारुकी459 भाजपाराजेश दांडेकर कांग्रेस443
18अभिषेक वर्मा1147कांग्रेस प्रेम लाल साहू बीजेपी697
19मनीष वर्मा666कांग्रेसकाजल ताम्रकारभाजपा406
20अर्पणा दासगुप्ता1070भाजपाश्रेया बंजारेकांग्रेस603
21संजय यादव737भाजपा पवन निषादकांग्रेस680
22निशा यादव761भाजपाविमला बंछोरकांग्रेस485
23 टेनेंद्र कुमार486कांग्रेसपूर्णिमा ठाकुरनिर्दलीय395
24सत्य प्रकाश शर्मा 476भाजपारमा शंकर वर्मा कांग्रेस459
25एस वेंकट
789कांग्रेस प्रीति सन्यान निर्दलीय192
26 मोहन साहू1218कांग्रेस वेद प्रकाश पांडे 438 भाजपा
27एम जॉनी474निर्दलीय जीत सिंह455 कांग्रेस
28 डी शोभा रानी711भाजपा किरण नायडू639 कांग्रेस
29चंद्र प्रकाश पांडे910भाजपा भागवत राव514 कांग्रेस
30ईश्वर लाल साहू1127कांग्रेस सुमित शर्मा718भाजपा
31भारतीय राम सूर्यवंशी
719कांग्रेस चंद्रकांता मांडले432बीजेपी
32ललित यादव604भाजपा प्रवीण चंद्राकर592कांग्रेस
33रविंद्र हरपाल297निर्दलीयकमल तांडी252भाजपा
34 नंदनी जांगड़े390भाजपाकुमारी सुनानी261 निर्दलीय
35ललित दुर्गा463कांग्रेस प्रकाश दुर्गा368निर्दलीय
36 सुषमा चंद्राकर860कांग्रेसगीता यादव462बीजेपी
37कृष्णा चंद्राकर1252कांग्रेसगायत्री यदु172 भाजपा
38 तुशांत वर्मा455भाजपा नरेंद्र कर्मा423कांग्रेस
39कामता साहू667कांग्रेस कृष्ण कुमार471 भाजपा
40 निर्मल कोसरे1179कांग्रेस शिव बंजारे552भाजपा

भिलाईः छत्तीसगढ़ राज्य गठन (Chhattisgarh State Formation) के बाद से भिलाई चरोदा नगर निगम (Bhilai Charoda Municipal Corporation) में कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. भिलाई चरोदा में पहली बार बहुमत से आने के बाद कांग्रेसी उत्साहित हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह गृहनगर भी है.

इस वजह से इस निकाय के परिणाम पर पूरे प्रदेश की निगाह टिकी हुई थी. गुरुवार देर शाम परिणाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया है. 40 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस ने जीती है. वहीं, बीजेपी के हाथ में 15 सीटें आई हैं. जबकि 6 निर्दलीयों में 4 कांग्रेस तो 2 बीजेपी के बागी प्रत्याशी हैं. इसमें से ज्यादातर निर्दलीय कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं.

13 निवृत्तमान पार्षद हारे, 12 दोबारा चुने गए
भिलाई चरोदा नगर निगम बनने के बाद यह दूसरा चुनाव है. चरोदा की पहली महापौर चंद्रकांता मांडले बनीं. जो बीजेपी से रहीं. इस चुनाव में निवर्तमान महापौर चंद्रकांता मांडले वार्ड 30 से 287 वोट से हार गईं. वहीं, चरोदा भाजपा मंडल के अध्यक्ष व चार बार के पार्षद रहे. दिलीप पटेल भी चुनाव हार गए. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे वार्ड 40 से चुनाव जीत गए हैं. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस दोनों के ही कुल 13 निवर्तमान पार्षद चुनाव हार गए. इसके अलावा 12 पार्षद दोबारा चुनकर आए हैं.

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना, कहा- लगा लें चाहे कोई भी जुगाड़, जाना तय
सीएम बघेल के वार्ड से युवा पार्षद
सीएम भूपेश बघेल की निवास पदम नगर वार्ड में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा में जीत हासिल की है. अभिषेक को चुनाव में 1147 मत मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी प्रेमलाल साहू को 697 मत ही मिले. पहले राउंड की गिनती से ही कांग्रेस के युवा पार्षद प्रत्याशी अभिषेक वर्मा 50 मतों से आगे चल रहे थे. पहले राउंड में कांग्रेस को जहां 169 मत मिले. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी को 101 मत प्राप्त हुए थे.

भिलाई चरोदा नगर निगम में किस पार्टी को मिले कितने वोट

वार्ड विजेता वोट पार्टीउपविजेतापार्टीवोट
01ठामेश्वरी साहू464कांग्रेससतरूपा निर्मलकरनिर्दलीय 144
02राकेश बंछोर574बीजेपीपारस बंछोरकांग्रेस402
03संतोषी विनोद निषाद962कांग्रेस पदमा निषादनिर्दलीय379
04भूपेंद्र वर्मा763निर्दलीयएवन कुमार साहूबीजेपी641
05मनोज कुमार757निर्दलीय जय प्रकाश लहरे बीजेपी415
06दीप्ति वर्मा743कांग्रेसरत्ना खुटेल निर्दलीय264
07संतोष तिवारी685 कांग्रेसदिलीप पटेलबीजेपी680
08हेमंत वर्मा764कांग्रेस वरुण यादवबीजेपी611
09कुसुम चंद्राकर770 निर्दलीयरीना वर्मा कांग्रेस543
10गुरु चरण सिंह556बीजेपीमोहम्मद जुनेद कांग्रेस395
11रामखिलावन वर्मा684बीजेपी सत्यनारायण कांग्रेस669
12तुलसीराम ध्रुव 1329बीजेपीउषा ध्रुवकांग्रेस621
13शारदा मदनकर519निर्दलीय पी विजय लक्ष्मीकांग्रेस507
14 देव कुमारी443कांग्रेसतुलसी मरकामबीजेपी349
15डे साहब वर्मा 500कांग्रेस लावेश कुमार निर्दलीय258
16प्रेमलता चंद्राकर657भाजपा संध्या बयानिर्दलीय494
17 फिरोज फारुकी459 भाजपाराजेश दांडेकर कांग्रेस443
18अभिषेक वर्मा1147कांग्रेस प्रेम लाल साहू बीजेपी697
19मनीष वर्मा666कांग्रेसकाजल ताम्रकारभाजपा406
20अर्पणा दासगुप्ता1070भाजपाश्रेया बंजारेकांग्रेस603
21संजय यादव737भाजपा पवन निषादकांग्रेस680
22निशा यादव761भाजपाविमला बंछोरकांग्रेस485
23 टेनेंद्र कुमार486कांग्रेसपूर्णिमा ठाकुरनिर्दलीय395
24सत्य प्रकाश शर्मा 476भाजपारमा शंकर वर्मा कांग्रेस459
25एस वेंकट
789कांग्रेस प्रीति सन्यान निर्दलीय192
26 मोहन साहू1218कांग्रेस वेद प्रकाश पांडे 438 भाजपा
27एम जॉनी474निर्दलीय जीत सिंह455 कांग्रेस
28 डी शोभा रानी711भाजपा किरण नायडू639 कांग्रेस
29चंद्र प्रकाश पांडे910भाजपा भागवत राव514 कांग्रेस
30ईश्वर लाल साहू1127कांग्रेस सुमित शर्मा718भाजपा
31भारतीय राम सूर्यवंशी
719कांग्रेस चंद्रकांता मांडले432बीजेपी
32ललित यादव604भाजपा प्रवीण चंद्राकर592कांग्रेस
33रविंद्र हरपाल297निर्दलीयकमल तांडी252भाजपा
34 नंदनी जांगड़े390भाजपाकुमारी सुनानी261 निर्दलीय
35ललित दुर्गा463कांग्रेस प्रकाश दुर्गा368निर्दलीय
36 सुषमा चंद्राकर860कांग्रेसगीता यादव462बीजेपी
37कृष्णा चंद्राकर1252कांग्रेसगायत्री यदु172 भाजपा
38 तुशांत वर्मा455भाजपा नरेंद्र कर्मा423कांग्रेस
39कामता साहू667कांग्रेस कृष्ण कुमार471 भाजपा
40 निर्मल कोसरे1179कांग्रेस शिव बंजारे552भाजपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.