भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र रामनगर के एक निजी अस्पताल के संचालक से ब्लैकमेलिंग की घटना हुई है. आरोपी ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बताते हुए पांच लाख रुपये की मांग की रुपये न मिलने की स्थिति में उसने अस्पताल को बंद करवाने की धमकी दी. सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है. आरोपी की तलाश जारी है. blackmails from operator of Sparsh Hospital
पांच लाख रुपये की डिमांड: सुपेला पुलिस ने बताया कि "स्पर्श अस्पताल सुपेला के संचालक डॉ संजय गोयल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी की गई है. मंगलवार को डॉ संजय गोयल अस्पताल में अपने केबिन में बैठे हुए थे. इसी दौरान एक व्यक्ति बिना अनुमति के उनके केबिन में घुस आया और खुद को स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए अपना परिचय डॉ जैन के रूप में दिया. आरोपी ने डॉ संजय गोयल से कहा कि उसके पास अस्पताल के खिलाफ ढेर सारी शिकायतें आई हैं. यदि अस्पताल को बंद होने से बचाना है तो उसे पांच लाख रुपये दें. आरोपी ने रुपये कब और कहां देना है इसके बारे में फोन पर जानकारी देने की बात कही. "
Mahasamund crime news पशु चिकित्सा विभाग के रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई
संजय गोयल ने आगे बताया कि "वहां से निकलते समय वो अस्पताल के डाक्टर' दीपक वर्मा से भी मिला और उनसे भी बोला कि उसने पूरी बात डा. संजय गोयल को बता दी और उसके हिसाब से काम हो जाना चाहिए." आरोपी के जाने के बाद डॉ संजय गोयल ने सुपेला थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोपी खुद को कभी आइटी तो कभी ईडी का अधिकारी भी बता रहा था. पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.