दुर्ग: शहर में नशे के टेबलेट सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट दुर्ग और सुपेला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए आरोपी को डेढ़ लाख रुपये की नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा. पुलिस के अनुसार आरोपी फरीद नगर के निजामी चौक से पूरे भिलाई में नशीली दवाइयों की सप्लाई करता था. (Bhilai police arrested intoxicating tablet supplier)
डेढ़ लाख रुपए की नशीली टेबलेट बरामद: शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया "जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है. एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गयी थी. टीम जेल से रिहा हुए आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रख रही थी. इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि सुपेला के निजामी चौक में खड़ा एक व्यक्ति भारी मात्रा में नाइट्राजेपाम टेबलेट नशीली दवाइयां अपने पास रखा है. उसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना मिलने पर टीम ने फरीद नगर निजामी चौक पर कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
जशपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 39 किलो गांजा बरामद
आरोपी के कब्जे से नाइट्राजेपाम टेबलेट जब्त: पुलिस और एंटी क्राइम की टीम ने घेराबंद कर आरोपी मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार किया. जो उत्तरप्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से 2100 नाइट्राजेपाम टेबलेट जब्त किया गया. जिसकी कीमती डेढ़ लाख रुपए आंकी गयी है. पूरी कार्रवाई में थाना सुपेला से उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक विकास तिवारी, एसीसीयू से आरक्षक अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मंदरिया, अनिल सिंह, रिंकू सोनी, डी प्रकाश, नितीन सिंह, राकेश चौधरी, राकेश कुमार शामिल थे.